
[ad_1]
Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड चार धाम यात्रा-2023 शुरू होने से पहले तैयारियों ने भी जोर पकड़ लिया है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एपपी सहित देश-विदेश से चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की तीर्थ यात्रा सुगम बनाने को सरकार की ओर से फ्रंट फुट पर काम किया जा रहा है।
आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को तीर्थ यात्रियों के लिए खोले जाएंगे। जबकि, गंगोत्री, और यमुनोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे। बदरीधाम धाम के कपाट खोलने से पहले आज धार्मिक अनुष्ठान हुआ। भगवान बदरीनाथ के अभिषेक के लिये नरेन्द्रनगर राजमहल में सुहागिन महिलाओं ने उपवास रखा।
महिलाओं ने उपवास रखकर तिलों का तेल पिरोया। छह माह तक चलने वाली चारधाम यात्रा के दौरान तिलों के तेल से भगवान बदरीनाथ का अभिषेक किया जाऐगा। पूजा-अर्चना के बाद विधि विधान के साथ तेल कलश यात्रा को ऋषिकेश के लिये रवाना किया गया। 27 अप्रैल को सुबह सात बजकर 10 मिनट पर विधि विधान के साथ भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिये खुल जाऐंगे।
बुधवार को भगवान बदरीनाथ के अभिषेक के लिये नरेन्द्रनगर राजमहल में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के बाद सदियों पुरानी परंपरा के तहत टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह की अगुवाई में सुहागिन महिलाओं ने मुंह पर कपड़ा बांधकर मूसल और सिलबटे से तिलों का तेल पिरोया।
जिसके बाद तेल को विशेष प्रकार की जड़ी बुटी में पकाया गया। महाराजा मनुजयेंद्र शाह और राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल की उपस्थिति में तिलों के तेल को गाडू घड़ा (तेलकलश) में रखा गया। तेलकलश की पूजा-अर्चना कर डिमरी पंचायत प्रतिनिधि को सौंपा गया।डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने बताया कि विभिन्न पड़ावों से होते हुये 26 अप्रैल की शाम को गाडू घड़ा यात्रा बदरीनाथ धाम पहुंचेगी।
बताया तेल कलश यात्रा बुधवार रात्रि को चेला चेतराम धर्मशाला ऋषिकेश में विश्राम करेगी, जिसके बाद तेलकलश यात्रा श्रीनगर, लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर, श्री नृसिंह मंदिर, पांडुकेश्वर बदरी मंदिर पहुंचेगी। 26 अप्रैल को यात्रा पांडुकेश्वर से आदिगुरु शंकराचार्य जी की गद्दी के साथ रावल जी, उद्वव जी, श्री कुबेर जी के साथ तेलकलश बदरीनाथ धाम पहुंचेगा। 27 अप्रैल को प्रात: सात बजकर 10 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खुले जाऐंगे।
व्हाट्सअप सहित इन विकल्पों से कराएं पंजीकरण
यात्रियों को आधार कार्ड के साथ यात्रा करनी होगी। पंजीकरण में भी आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। यात्री वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण करा सकेंगे। व्हाट्सअप नंबर 8394833833 पर पंजीकरण का विकल्प रहेगा। टोल फ्री नंबर 01351364 के साथ मोबाइल एप touristcareuttarakhand को डाउनलोड कर भी पंजीकरण किया जा सकेगा।
गाड़ियों के लिए यहां करें पंजीकरण
बाहर से आने वाले वाहनों के लिए greencard.uk.gov.in पर पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। इस वेबसाइट पर पंजीकरण ग्रीन कार्ड बनाए जा सकते हैं। ग्रीन कार्ड चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी कमर्शियल वाहनों का बनता है। इसमें वाहन और ड्राइवर के ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी होती है, इसके बाद सभी कागजात साथ में रखने की जरूरत नहीं होगी।
[ad_2]
Source link