
[ad_1]
Last Updated:
Shukrawar Ke Upay : अगर आप भी अपने जीवन में धन की कमी से परेशान हैं या चाहते हैं कि हमेशा सुख सुविधा बनी रहे, तो तीन उपाय जरूर अपनाएं. ये उपाय न सिर्फ आसान हैं बल्कि बेहद असरदार भी माने जाते हैं.

3 चमत्कारी उपाय
हाइलाइट्स
- शुक्रवार को मां लक्ष्मी के आठ रूपों की पूजा करें.
- गुलाबी कपड़े पहनकर मंत्र जाप करें.
- डिब्बे वाला उपाय धन को बनाए रखेगा.
Shukrawar Ke Upay : हर इंसान चाहता है कि उसके जीवन में पैसा, सुख और चैन हमेशा बना रहे. लेकिन कई बार मेहनत के बावजूद भी पैसा टिकता नहीं या खर्चा बढ़ता ही चला जाता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा धन आता रहे, तो शुक्रवार के दिन किए गए कुछ खास उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. शुक्रवार को मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है और कहा जाता है कि इस दिन अगर कुछ खास उपाय सही ढंग से किए जाएं, तो धन की कमी दूर हो सकती है और जीवन में खुशहाली आ सकती है.
यहां हमें भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं तीन ऐसे आसान और असरदार उपाय बता रहे हैं, जिन्हें शुक्रवार की रात को गुप्त रूप से किया जाता है. ये उपाय न सिर्फ आपकी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करेंगे बल्कि आपके घर में सुख और शांति भी लाएंगे.
1. मां लक्ष्मी के आठ रूपों की पूजा
शुक्रवार की रात को घर के किसी शांत और साफ जगह पर मां लक्ष्मी के आठ रूपों यानी अष्टलक्ष्मी की तस्वीर लगाएं. उनके सामने गुलाब के फूल चढ़ाएं और खीर का भोग लगाएं. इसके बाद ‘कनकधारा स्तोत्र’ का पाठ करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में लगातार धन का प्रवाह बना रहता है.
2. मंत्र जाप से मिलेगा धन लाभ
शुक्रवार की रात गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर के सामने बैठ जाएं. फिर 108 बार इस मंत्र का जाप करें:
“ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीये हीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा”
इसके साथ ‘श्री लक्ष्मी सूक्त’ का पाठ करना भी बेहद फायदेमंद होता है. यह उपाय नियमित रूप से करें तो पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें – क्या सच में नजर लगती है या यह सिर्फ एक भ्रम है? इसे लेकर क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने, जानें यहां
3. डिब्बे वाला उपाय धन को बनाए रखेगा
शुक्रवार को सूर्यास्त के बाद स्नान करें. फिर मां लक्ष्मी के सामने घी का दीया जलाएं. एक छोटा डिब्बा लें, उसमें थोड़ा सा नमक भरें और उसे लाल कपड़े पर रखें. अब इस मंत्र का 1001 बार जाप करते हुए उसमें एक लौंग डालें:
“ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः”
इस उपाय को लगातार 10 शुक्रवार तक दोहराएं. फिर उस डिब्बे को अपनी तिजोरी या जहां आप पैसे रखते हैं वहां रखें. इससे पैसों की आवक बनी रहेगी और खर्चों में संतुलन आएगा.
[ad_2]
Source link