Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeNationalबदलने वाला है मौसम! पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली-हरियाणा में बारिश, IMD अपडेट

बदलने वाला है मौसम! पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली-हरियाणा में बारिश, IMD अपडेट


Weather Forecast Today: भारत के मैदानी इलाकों में एक तरफ जहां अब ठंड का सितम खत्म हो रहा है, वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में मौसम करवट लेने जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 17 से 20 फरवरी, 2024 तक तेज वर्षा, बर्फबारी और तूफान की संभावना है.

IMD के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी 19 से 22 फरवरी के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. नॉर्थईस्ट के राज्यों में 21 से 24 फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र- जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 17 से 22 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी होने वाली है.

पढ़ें- ‘केवल अंग्रेजी बोलने वाले शहरी बच्चों को नहीं…’ CJI चंद्रचूड़ ने लॉ एजुकेशन पर क्या कहा?

मौसम विभाग के अनुसार इसके अलावा, कुछ इलाकों में बिजली कड़कने और आंधी तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19 फरवरी को बहुत ज्यादा तेज बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है. जम्मू डिविजन में 18 फरवरी, हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 फरवरी, उत्तराखंड में 18 से 20 फरवरी के बीच ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.

वहीं पंजाब, हिरयाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ में 19 से 21 फरवरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 से 22 फरवरी, पूर्वी यूपी और उत्तरी मध्य प्रदेश में 20 से 22 पूर्वी उत्तरी राजस्थान में 29 से 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश भी होगी. इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी में 19 से 20 फरवरी को ओले भी गिरेंगे.

स्काईमेट वेदर के अनुसार पंजाब में 18 से 20 फरवरी के बीच, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 19 से 21 फरवरी के बीच गरज, बिजली, ओलावृष्टि और 30 से 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. 19 से 20 फरवरी के बीच राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 17 फरवरी को बिहार और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

Tags: IMD alert, Rainfall, Weather Update



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments