Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetबदला सिम कार्ड पोर्ट करने का नियम, 7 दिन का वेटिंग पीरियड,...

बदला सिम कार्ड पोर्ट करने का नियम, 7 दिन का वेटिंग पीरियड, इसलिए लिया गया जरूरी फैसला


मोबाइल नंबर पोर्ट कराने की सोच रहे हैं, तो पहले TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) के नए नियम को जान लीजिये। नए नियम के अनुसार यूजर ने अगर पिछले 7 दिनों में अपने फिजिकल सिम कार्ड को रिप्लेस किया है, तो वे दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर पर स्विच नहीं कर पाएंगे। ट्राई नए नियम को सिम स्वैप फ्रॉड को रोकने के लिए लाया है। इसे 1 जुलाई 2024 से लागू किया जाएगा। सिम स्वैपिंग से यूजर के फोन पर आने वाले सभी कॉल, मैसेज और OTP हैकर के फोन में जाने लगते हैं। उम्मीद की जा रही है कि नियम के आने से सिम के जरिए होने वाली धोखाधड़ी पर लगाम लगाई जा सकेगी।

करना होगा कूलडाउन पीरियड के खत्म होने का इंतजार
यूजर अक्सर सिम के खराब होने या चोरी हो जाने पर नया सिम लेते हैं। अब अगर आप नया फिजिकल सिम लेते हैं, तो आप उस नंबर को अगले सात दिनों तक नए ऑपरेटर पर पोर्ट नहीं कर सकेंगे। कूलडाउन पीरियड खत्म होने के बाद यूजर आराम से अपने सर्विस प्रोवाइडर को स्विच कर पाएंगे। ट्राई ने कहा कि उसे देश में गलत तरीके से हो रही मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की जानकारी है। गलत तरीके से पोर्ट हो रहे नंबर्स के कारण फ्रॉड का खतरा काफी बढ़ जाता है। 

सिम कार्ड क्लोनिंग की सबसे ज्यादा शिकायतें
ट्राई ने जालसाजों के फ्रॉड करने के तरीके के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। आमतौर पर मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के दौरान होने वाले फ्रॉड्स में सबसे ज्यादा शिकायतें सिम कार्ड क्लोनिंग से जुड़ी होती हैं। ट्राई के नए नियम से यूजर्स को प्राइमरी फोन में सिम ऐक्टिवेट करने के लिए काफी समय मिलेगा। यूजर सात दिन के कूलडाउन पीरियड में अपने नंबर को ऐक्टिवेट करके मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी से जुड़े फ्रॉड्स से खुद को बचा सकेंगे।

वीवो के नए फोन का धांसू लुक, फीचर भी शानदार, तुरंत बना लेंगे खरीदने का प्लान

90 दिन करना होगा वेट
जिन यूजर ने अपने फिजिकल सिम को रिप्लेस नहीं किया है, वे बिना वेटिंग किसी भी ऑपरेटर पर स्विच कर सकते हैं। ध्यान रहे कि यूजर 90 दिन में केवल एक बार ही अपने नंबर को पोर्ट कर सकते हैं। इसका मतलब हुआ कि अगर आपने आज ऑपरेटर स्विच किया है, तो आपको फिर से ऐसा करने के लिए 90 दिन तक इंतजार करना होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments