Home World बदल जाएगी ट्रंप की सवारी, कतर से मिलेगा अरबों रुपए का बोइंग 747-8 जंबो जेट

बदल जाएगी ट्रंप की सवारी, कतर से मिलेगा अरबों रुपए का बोइंग 747-8 जंबो जेट

0
बदल जाएगी ट्रंप की सवारी, कतर से मिलेगा अरबों रुपए का बोइंग 747-8 जंबो जेट

[ad_1]

Last Updated:

Donald Trump Jumbo Jet: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कतर के शाही परिवार से एक लक्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट गिफ्ट के रूप में स्वीकार कर सकते हैं. डेमोक्रेट्स ने इस प्लान की निंदा की है. हालांकि, व्हाइट हाउस न…और पढ़ें

बदल जाएगी ट्रंप की सवारी, कतर से मिलेगा अरबों रुपए का बोइंग 747-8 जंबो जेट

एयर फोर्स वन में घुसते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • बोइंग 747-8 जंबो जेट की कीमत लगभग 400 मिलियन डॉलर है.
  • कतर से मिलने वाले गिफ्ट पर अब तक व्हाइट हाउट ने कुछ नहीं बोला है.
  • कतर ने भी ट्रंप को जंबो जेट गिफ्ट देने की रिपोर्ट को गलत बताया है.

वॉशिंगटन. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सप्ताह पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा के दौरान कतर के शाही परिवार से एक लक्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट गिफ्ट के रूप में स्वीकार कर सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिकी अधिकारी इस जेट को राष्ट्रपति के संभावित विमान के रूप में भी बदल सकते हैं. ‘एबीसी न्यूज’ की खबर के मुताबिक, ट्रंप जनवरी 2029 में कार्यकाल पूरा होने से कुछ समय पहले इस विमान का इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान ‘एयर फोर्स वन’ के नए एडिशन के रूप में करेंगे. एक नए कमर्शिअल 747-8 विमान की कीमत लगभग 400 मिलियन डॉलर (34.17 अरब रुपए) है.

डेमोक्रेट्स और अच्छे शासन के समर्थकों ने इस रिपोर्टेड प्लान की निंदा की है, यह कहते हुए कि इससे बड़े पैमाने पर नैतिक और कानूनी चिंताएं उत्पन्न होती हैं. सीनेट डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने ‘एक्स’ पर लिखा, “कुछ भी ‘अमेरिका फर्स्ट’ की तरह नहीं कहता, जैसे एयर फोर्स वन, जिसे कतर द्वारा लाया गया है. यह सिर्फ रिश्वत नहीं है, यह अतिरिक्त लेगरूम के साथ प्रीमियम विदेशी प्रभाव है.”

व्हाइट हाउस ने इस रिपोर्ट को लेकर अब तक कोई बयान नहीं दिया है. कतर के प्रवक्ता अली अल-अंसारी ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि गिफ्ट के बारे में समाचार रिपोर्टें “गलत” हैं क्योंकि विमान के संभावित ट्रांसफर पर अभी विचार किया जा रहा है और “कोई निर्णय नहीं लिया गया है.”

ट्रंप ने नए 747-8 विमानों की डिलीवरी में देरी पर नाराजगी जताई है, जो अपडेटेड एयर फोर्स वन के रूप में काम करेंगे. अपने पहले कार्यकाल के दौरान, ट्रम्प ने बोइंग के साथ 2024 में जेट्स की डिलीवरी के लिए एक समझौता किया था. पिछले हफ्ते, एक अमेरिकी वायु सेना अधिकारी ने कांग्रेस को बताया कि बोइंग ने 2027 तक विमानों को पूरा करने का प्रस्ताव दिया है.

ट्रम्प ने फरवरी में कतर के स्वामित्व वाले 747-8 का दौरा किया था, जब यह फ्लोरिडा के पाम बीच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ट्रम्प के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के पास खड़ा था. उस समय, व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ने ऐसा इसलिए किया ताकि उन्हें यह समझने में मदद मिल सके कि अपडेटेड एयर फोर्स वन विमानों को कैसे कॉन्फ़िगर किया जाएगा.

इस उपहार की घोषणा उस समय होने की संभावना है जब ट्रंप अपनी यात्रा के तहत कतर जाएंगे, जिसमें सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा भी शामिल है. ये उनके दूसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा होगी. कतर सरकार से जब इस बारे में रविवार रात पूछा गया, तो उन्होंने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया. एबीसी के अनुसार, प्रशासन के अधिकारियों ने राष्ट्रपति द्वारा किसी विदेशी सरकार से इतना कीमती गिफ्ट स्वीकार करने से जुड़े सवालों पर कहा कि एक विश्लेषण तैयार किया गया है, जिसमें तर्क दिया गया है कि ऐसा करना कानूनी होगा.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeworld

बदल जाएगी ट्रंप की सवारी, कतर से मिलेगा अरबों रुपए का बोइंग 747-8 जंबो जेट

[ad_2]

Source link