Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeLife Styleबनवाना चाहते हैं कंपनी का लोगो, 5 वास्तु टिप्स आएंगे बहुत काम,...

बनवाना चाहते हैं कंपनी का लोगो, 5 वास्तु टिप्स आएंगे बहुत काम, ग्रो करेगा बिज़नेस


हाइलाइट्स

लोगो किसी भी कंपनी की पहचान होता है.
लोगो को डिजाइन करते समय कलर का भी ध्यान रखें.

Vastu Tips For Company Logo : किसी भी कंपनी की पहचान उसके लोगो से होती है या यूं कहें कि कंपनी का फेस ही लोगो होता है. इस लोगो का इस्तेमाल कंपनी के प्रोडक्ट से लेकर लेटर हेड तक किया जाता है. इसलिए कंपनी का लोगो ऐसा होना चाहिए, जो न सिर्फ लोगों को आकर्षित करे, बल्कि उनके दिमाग पर भी छा जाए. अगर आप भी अपनी कंपनी के लोगो को डिजाइन करने का प्लान कर रहे हैं, तो पांच वास्तु टिप्स आपके काम आ सकते हैं. ये पांच वास्तु टिप्स हमारे साथ शेयर की हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने.

कंपनी के लोगो से जुड़ी 5 वास्तु टिप्स

1. रंगों का चुनाव
वास्तु शास्त्र के अनुसार जब भी आप अपने लोगो को डिजाइन करवाएं तो उसमें एक से अधिक रंगों का इस्तेमाल जरूर करें. जिससे आपका लोगो आकर्षित बने और वो सकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ आकर्षित कर सके.

यह भी पढ़ें – Powerful Vishnu Mantra: एक शक्तिशाली मंत्र का करें जाप, दूर चली जाएगी नकारात्मकता, खुद को पाएंगे तरोताजा

2. थीम बेस्ड हो लोगो
लोगो किसी भी कंपनी की पहचान होता है. इसलिए आप जिस फील्ड में अपनी कंपनी चालू करना चाहते हैं, उसकी झलक आपके लोगो में दिखाई देना चाहिए. इसके अलावा लोगो को डिजाइन करते समय कलर का भी ध्यान रखें जैसे अगर आप लोहे का कोई व्यापार शुरू करते हैं तो अपने लोगो में ग्रे कलर का इस्तेमाल करें. इससे आपके व्यापार में तरक्की होगी. इसके अलावा अगर आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से जुड़ा कोई व्यापार शुरू कर रहे हैं तो लाल रंग का इस्तेमाल अपने लोगो में जरूर करें.

3. क्रॉस में ना हो लोगो
कंपनी का लोगो बनवाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि लोगो में क्रॉस का निशान ना हो. वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना गया है, लेकिन अगर आप चाहें तो इसका इस्तेमाल X की जगह पर कर सकते हैं.

4. डॉट का इस्तेमाल
लोगो डिजाइन करवाते समय अगर आप अपने लोगो में डॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि ये डॉट एक से अधिक और 7 से कम होना चाहिए. इससे आपके व्यापार में तरक्की होती है.

यह भी पढ़ें – 1 मई से 4 राशि के जातकों की चमकेगी तकदीर, 12 साल बाद वृषभ में आ रहे देव गुरु बृहस्पति, कराएंगे मौज

5. ना करें इस चिह्न का इस्तेमाल
वास्तु शास्त्र के अनुसार लोगो डिजाइन करवाते समय भूलकर भी उसमें ? चिह्न का इस्तेमाल ना करें. इसका नकारात्मक प्रभाव आपके व्यापार पर देखने को मिल सकता है, जिसकी वजह से आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments