Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeNationalबनारस रेलवे स्टेशन कैंटीन का बदला मेन्यू, 2 महीने तक नहीं मिलेगा...

बनारस रेलवे स्टेशन कैंटीन का बदला मेन्यू, 2 महीने तक नहीं मिलेगा नॉन वेज फूड, जानें वजह


अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. इन दिनों सावन का पवित्र महीना चल रहा है. भगवान भोलेनाथ के प्रिय सावन मास में बनारस के  बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाखों भक्त आते हैं. शिव भक्तों के आगमन को देखते हुए वाराणसी रेलवे प्रशासन ने अपना फूड मेन्यू बदल दिया है. नये मेन्यू के हिसाब से वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर शिव भक्तों और कांवड़ियों के अलावा बनारस आने वाले अन्य पर्यटकों को सावन महीने में सिर्फ शुद्ध और सात्विक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

रेलवे प्रशासन ने अपने मेन्यू से दो महीने से लिए नॉन वेज को हटा दिया है. इतना ही नहीं, शिव भक्तों के आस्था को देखते हुए भोजन से लहसुन और प्याज भी हटा लिया है. कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि वाराणसी में सबसे ज्यादा कांवड़िया कैंट स्टेशन पर आते हैं जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

IRCTC के स्टॉल से नॉन वेज फूड हटा

उन्होंने बताया कि सावन माह में आम तौर पर शिव भक्त और कांवड़िया को शुद्ध और सात्विक भोजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है, लेकिन अब उन्हें कैंट रेलवे स्टेशन पर शुद्ध और सात्विक भोजन उपलब्ध होगा. रेलवे स्टेशन पर स्थित आईआरसीटीसी (IRCTC) के फूड स्टॉल से भी नॉन वेज को हटाया गया है.

गौरव दीक्षित ने बताया कि इस बार दो महीने तक चलने वाले सावन में यदि शिव भक्तों का रुझान फलाहार पर आया तो रेलवे कैंटीन के मेन्यू में भी फलाहार के आइटम को शामिल किया जाएगा. बता दें कि, कैंट रेलवे स्टेशन पर कावड़ियों के लिये मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से कांवड़ियों को मदद मिलेगी.

Tags: Banaras news, Food 18, Irctc, Local18, Railway Station, Sawan, Up news in hindi, Varanasi news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments