हाइलाइट्स
बरसात के मौसम में पालतू जानवरों को नमी या सीलन से दूर रखें.
इस सीजन में पालतू जानवरों को घर में ही रखें.
Pets Care In Monsoon: कई लोगों को पालतू पशुओं को पालने का बहुत शौक होता है. कुछ ही दिनों में पशु भी हमारे घर के सदस्यों जैसे हो जाते हैं. पेट्स पालने के शौकीन लोग इन्हें घर के सदस्य जैसा प्यार देते हैं. वो इनकी देखभाल करते हैं. कुछ मौसम ऐसे होते हैं इन इन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है. ऐसा ही सीजन बरसात का होता है. इस सीजन में पेट्स के अधिक देखभाल की जरूरत होती है. बरसात के मौसम में इन्हें बीमार पड़ने से बचाने के लिए इनकी ज्यादा केयर करनी चाहिए. ये अपनी देखभाल खुद से नहीं कर सकते, इसलिए हमें ही इनकी देखभाल करनी होती है. आइए आज हम आपको बरसात के मौसम में पेट्स के देखभाल के कुछ आसान से टिप्स बताते हैं.
1.रोजाना नहलाएं: पालतू जानवरों को रोजाना स्नान कराना चाहिए. इससे उनके शरीर की गंदगी साफ हो जाती है. जब आप अपने पालतू पशुओं को नहलाएं तो इन्हें नहलाने के बाद सूखे कपड़े से अच्छे से पोंछकर सुखा लें. ताकि इन्हें ठंड भी न लग पाए.
2. भींगने से बचाएं: बरसात के मौसम में भींगने का डर रहता है. ऐसे में उसे भींगने से बचाना चाहिए. लेकिन, अगर आपका पालतू जानवर बारिश में भींग गया हो तो उसे तुरंत सुखाएं. आप उसे तौलिए से अच्छे से पोछकर सुखा सखते हैं.
इसे भी पढ़ें- इन 8 कारणों से घर में आ सकती है गरीबी, आर्थिक तंगी का करना पड़ता है सामना, आज से ही हो जाएं सावधान
3.घर में ही रखें: बरसात के मौसम में अपने जानवरों को अधिकांशतः अपने घरों में ही रखें. घर के अंदर गरमाई बनी रहती है, मगर बाहर का मौसम अलग होता है. ऐसे में इनके बीमार होने का खतरा बढ़ सकता है.
4.नमी या सीलन से दूर रखें: बरसात के मौसम में पशुओं में इंफेक्शन होने का खतरा भी रहता है. इसीलिए अपने पशुओं को नमी या सीलन वाली जगहों से दूर रखें. नमी वाली जगह रखने से वे बीमार पड़ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- सिर्फ विटामिन D ही नहीं, इसकी कमी से कमजोर होती हैं हड्डियां, देरी से भरते हैं घाव, 5 फूड के सेवन से होगी भरपाई
5.बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं: इस मौसम में पशुओं के खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था रखें. उन्हें रोजाना तय समय पर खाने को दें. इसके साथ ही इनके भोजन और पानी पीने के बर्तनों को भी साफ-सुथरा रखें. पशु अच्छा महसूस करे इसके लिए जब समय मिले तब अपने पालतू जानवर के साथ खेलें, उसे सहलाएं. इससे वो खुश रहा करेगा. बरसात के मौसम में पशुओं में स्किन डिजीज का खतरा भी बढ़ जाता है, इसलिए पशुओं के बीमार होने पर जरा भी लापरवाही नहीं बरतें, इन्हें तुरंत पशु चिकित्सक को जरूर दिखाएं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 08:05 IST