Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeLife Styleबरसात में बढ़ जाता है मच्छरों आतंक, रातों की नींद कर देते...

बरसात में बढ़ जाता है मच्छरों आतंक, रातों की नींद कर देते हराम, अपनाएं ये 5 घरेलू तरीके, चुटकियों में दिखेगा असर


हाइलाइट्स

गोबर के कंडे में नीम की पत्तियों और कपूर डालकर जलाने से मच्छर दूर भागते हैं
पुदीने के अर्क को पूरे शरीर में लगाने से रात में सोते समय मच्छर नहीं खाते हैं

Mosquitoes Home Remedies: बारिश का मौसम शुरू हो चुका है. यह मौसम कई लोगों को बेहद पसंद होता है. मानसून आते ही चारों तरफ हरियाली आ जाती है. बारिश का यह मौसम किसानों के लिए भी खुशखबरी लाता है. अच्छी बारिश होने पर धान जैसी कई फसलों का उत्पादन होता है. हालांकि बारिश के मौसम में लोगों को कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. इस मौसम मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. घर के आस-पास, नाली नालों में दिनभर मच्छर भिनभिनाते रहते हैं. कई बार हालात ये हो जाते हैं कि लोगों का सोना भी हराम हो जाता है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए किन घरेलू तरीकों को अपनाना चाहिए.

1.गोबर के कंडे का उपयोग: मच्छरों के काटने से मलेरिया जैसी कई तरह की बीमारियों का खतरा रहता है. इससे छुटकारा पाना के लिए आप गोबर के कंडे को जलाएं. इसके बाद इसमें नीम की पत्तियां और कपूर को डालकर जला दें. जब इसका धुआं निकलने लगे उसे घर के चारों कोनों में कर दें. घर में इसका धुआं फैलने के कुछ देर बाद सभी दरवाजे और खिड़की को अच्छे से बंद कर दें. इसके बाद आपको घर में कोई मच्छर नहीं देखेंगे.

2.नीलगिरी और नींबू का तेल लगाएं: गांवों में आज भी लोग सोने से पहले कई तरह के तेल लगाते हैं. इससे मच्छर कम काटते हैं. इसी तरह का एक तेल है नीलगिरी और नींबू का तेल. इन दोनों को आपस मे मिलाकर शरीर में लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं.

इसे भी पढ़ें: घर में जरूर लगाएं यह सुगंधित पौधा, हो जाएंगे मालामाल, आर्थिक संकट होंगे दूर, पृथ्वी के लिए माना जाता है वरदान

3.लहसुन का रस लगाएं: लहसुन की गंध से मच्छर दूर भागते हैं. इसलिए आप भी सोने से पहले लहसुन को पीसकर इसका रस निकालकर शरीर पर अच्छे से लगा लें. इससे मच्छर दूर भाग जाएंगे. उनसे छुटकारा मिलेगा.

4.पुदीने के अर्क का करें उपयोग: पुदीना की गंध से भी मच्छर दूर भागते हैं. पुदीना पत्तों के अर्क का कमरे में छिड़काव करें या फिर सोने से पहले इस अर्क को शरीर पर लगा लें. इससे मच्छर दूर भागेंगे. आप आराम से रात में सो लेंगे.

इसे भी पढ़ें: क्या आपको भी सफर में होती है उल्टी? पूरी यात्रा का मजा हो जाता है किरकिरा, अपनाएं ये 5 बेहद आसान तरीके

5.तुलसी के रस का उपयोग: तुलसी में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं. इसका जितना आध्यत्मिक महत्व है, उतना ही यह स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है. तुलसी के पत्तों को पीसकर शरीर पर लगाने से मच्छर दूर भागते हैं. इन 5 घरेलू तरीकों को अपनाकर आप मच्छरों को भगा सकते हैं. इसके अलावा आप बाजार से मच्छर भगाने वाले अन्य चीजें जैसे मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती आदि ला सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments