Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeLife Styleबरेली में यहां टेस्टी लस्सी पीने के लिए जुटती है भीड़, शुगर...

बरेली में यहां टेस्टी लस्सी पीने के लिए जुटती है भीड़, शुगर फ्री लस्सी भी मिलती है यहां


शानू कुमार/बरेली. तेज धूप और गर्मी के चलते जीना दुश्वार हो गया है. इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय ढूंढ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बरेली में लोग तपती गर्मी को दीनानाथ की लस्सी से दूर कर रहे हैं. दीनानाथ की लस्सी यहां के लोगों को गर्मी से राहत दिला रही है. लोग इसको पीकर अपने तन और  न को ठंडा कर रहे हैं.

बरेली में रोडवेज के पास नॉवेल्टी चैराहे पर दीनानाथ की लस्सी की दुकान है. लोग शॉपिंग करने आएं या फिर अन्य जगहों से रोडवेज पर बस से उतरें, वो लस्सी का स्वाद ज़रूर लेते हैं. लस्सी पीने से लोगों को कड़ी धूप में राहत का एहसास होता है. वर्ष 1962 में दीनानाथ लस्सी की दुकान शुरू हुई थी. तब से यह लोगों को स्वाद से भरपूर लस्सी पिला रही है. दीनानाथ की लस्सी ने लोगों के दिल मे जगह बना ली है.

बरेली के लोग ही नहीं, बल्कि आस-पास के जिलों से आने वाले लोग भी दीनानाथ की लस्सी को पीते हैं. दीनानाथ लस्सी की दुकान पर लगने वाली भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि उसे लोग कितना पसंद करते हैं. ग्राहकों का कहना है कि दीनानाथ की लस्सी बहुत टेस्टी है, इस वजह से सब पीने आते हैं. दुकान के कर्मचारी ने बताया कि हमें आज तक किसी कस्टमर से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है. हर चीज बेहतर देने का प्रयास करते हैं.

स्थानीय निवासी दीपक शर्मा बताते हैं कि वो बहुत समय से दीनानाथ की लस्सी पी रहे हैं. पहले वो यहां अपने पिता के साथ लस्सी पीने आते थे. अब वो अपनी फैमली को लेकर लस्सी पीने आते हैं. उनका कहना है कि दीनानाथ की लस्सी वाजिब दाम में मिलती है. खास बात है कि इनके पास कई तरह (फ्लेवर) की लस्सी मिलती है. यहां डायबिटीक पेशेंट के लिये शुगर फ्री लस्सी भी मिलती है.

Tags: Bareilly news, Food 18, Food business, Street Food, Up news in hindi



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments