वॉशिंगटन: अमेरिका के शख्स ने बंपर लॉटरी जीती है. वह 7 सालों से लॉटरी में अपनी किस्मत आजमा रहा था. सबसे ज्यादा उसके खेलने का तरीका दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि वह अपने परिवार के जन्मदिन नंबरों के साथ खेल रहा था. शुक्रवार को आयोजित ‘लकी फॉर लाइफ’ ड्राइंग में अमेरिका के विंस्टन-सलेम के पॉल कॉडिल को जीवन भर प्रति वर्ष 25,000 डॉलर (20 लाख से अधिक) का पुरस्कार जीतने में सफलता मिली.
विजेता कॉडिल ने कहा, ‘खेल शुरू होने के बाद से मैं हर दिन वही नंबर खेल रहा हूं. मेरे परिवार के सभी लोगों के जन्मदिन की संख्याएं अलग-अलग हैं.’ कॉडिल ने कहा कि उन्हें अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हो रहा था और शुरू में मुझे लगा कि यह कोई गलती या सिस्टम की गलती हो सकती है. कॉडिल को खुशी इतनी थी कि वह पूरी रात सो नहीं सके. नॉर्थ कैरोलिना एजुकेशन लॉटरी के अनुसार कॉडिल ने कर्नर्सविले में वेस्ट माउंटेन स्ट्रीट पर 2 डॉलर की टिकट खरीदी थी. उन्होंने शुक्रवार की ड्रॉइंग में अपना पुरस्कार जीता.
जीती हुई धनराशि मिलने के बाद कॉडिल ने कहा कि मैं अब अपने घर का भुगतान कर सकता हूं. कॉडिल ने सोमवार को अपने पुरस्कार का दावा किया. कॉडिल के मुताबिक उन्हें अपने बचे हुए जीवन के लिए प्रति वर्ष 25,000 डॉलर या 390,000 डॉलर की राशि का विकल्प दिया गया. उन्होंने 390,000 डॉलर को चुना और कुछ टैक्स कटौती के बाद 277,879 डॉलर (32,45,443 रुपये) घर ले गए.
.
Tags: America News, Lottery Results
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 15:14 IST