Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetबल्ले-बल्ले! iPhone 15 लॉन्च होते ही सस्ते हुए iPhone 14 मॉडल, इतनी...

बल्ले-बल्ले! iPhone 15 लॉन्च होते ही सस्ते हुए iPhone 14 मॉडल, इतनी हुई कीमत


ऐप पर पढ़ें

ऐपल ने ग्लोबल मार्केट में iPhone 15 लाइनअप लॉन्च कर दिया है, जिसमें चार नए डिवाइसेज- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। सभी आईफोन मॉडल्स प्रीमियम प्राइस पर लॉन्च हुए हैं और भारतीय मार्केट में इनकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। अच्छी बात यह है कि नए आईफोन मॉडल्स लॉन्च होते ही पिछले साल आए iPhhone 14 मॉडल्स की कीमत में कटौती हुई है। यानी आप iPhone 14 को ओरिजनल प्राइस के मुकाबले सस्ते में खरीद सकते हैं। 

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी हर साल नए आईफोन लाइनअप लॉन्च के बाद पुराने डिवाइसेज की कीमत में कटौती करती है। ऐसा पुराने स्टॉक को तेजी से खत्म करने के लिए किया जाता है, जिससे मार्केट में नए मॉडल्स को तेजी से भेजा जा सके। आपको बता दें, ऐपल इंडिया वेबसाइट पर iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल्स लिस्टेड नहीं हैं। ऐसे में केवल iPhone 14 और iPhone 14 Plus की कीमत में कटौती की जानकारी सामने आई है। 

ऐपल ने खोला पिटारा, लॉन्च हो गया iPhone 15; नए मॉडल्स में मिले ये कमाल के फीचर्स

कंपनी वेबसाइट पर दिखने लगी नई कीमत

पिछले साल दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किए गए iPhone 14 और iPhone 14 को ऐपल इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और इन्हें बड़ा प्राइस कट दिया गया है। आपको जानकर खुशी होगी कि इन फोन्स को लिमिटेड टाइम के लिए कोई डिस्काउंट नहीं मिला है बल्कि इनकी कीमत में हमेशा के लिए कटौती कर दी गई है। दोनों ऐपल डिवाइसेज की कीमत में किया गया बदलाव कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिख रहा है और जल्द ही बाकी प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर आने लगेगा। 

पुरानी कीमत में 10 हजार रुपये की कटौती

iPhone 15 सीरीज लॉन्च के बाद अब iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों की शुरुआती कीमत पहले से 10,000 रुपये कम कर दी गई है। यानी iPhone 14 मॉडल को अब 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसे कंपनी पिछले साल 79,900 रुपये के लॉन्च प्राइस पर लेकर आई थी और यह 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इतने ही स्टोरेज के साथ आने वाले iPhone 14 Plus को कंपनी ने पिछले साल 89,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन अब इसे 79,900 रुपये में में खरीदा जा सकता है। 

टाइटेनियम बॉडी से लेकर 5x जूम कैमरा तक, iPhone 15 मॉडल्स में मिले ये टॉप-5 फीचर्स

iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों मॉडल्स को ग्राहक ब्लू, पर्पल, यलो, मिडनाइट, स्टारलाइट और (प्रोडक्ट) रेड कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। iPhone 14 के 256GB और 512GB मॉडल्स की कीमत क्रम से 79,900 रुपये और 99,900 रुपये हो गई है। वहीं iPhone 14 Plus के 256GB और 512GB वेरियंट क्रम से 89,900 रुपये और 109,900 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। इन मॉडल्स को खरीदते वक्त पुराने डिवाइस एक्सचेंज करने की स्थिति में ट्रेड-इन डिस्काउंट का फायदा भी मिल सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments