ऐप पर पढ़ें
लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों Big Billion Days Sale चल रही है और सेल में सैमसंग वियरेबल्स पर भी छूट मिल रही है। इसकी Galaxy Watch रेंज में प्रीमियम फीचर्स और हार्डवेयर के अलावा WearOS आधारित सॉफ्टवेयर मिलता है। सेल के दौरान ग्राहक Samsung Galaxy Watch 4 को सबसे तगड़े डिस्काउंट पर 7000 रुपये के करीब कीमत में खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर सेल के दौरान Samsung Galaxy Watch 4 का ब्लूटूथ वर्जन केवल 9000 रुपये से भी कम में लिस्ट किया गया है। WearOS बेस्ड सॉफ्टवेयर के चलते इस वॉच में यूजर्स को अपनी पसंद के ढेरों स्मार्टवॉच ऐप्स डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी मिलता है, जिससे बिना फोन के वॉच के जरिए ही कॉलिंग की जा सकेगी। बैंक ऑफर्स के साथ इसपर अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है।
Samsung Galaxy S23 सीरीज के धांसू फीचर्स सस्ते Galaxy S23 FE में, इतनी रखी गई कीमत
सस्ते में ऐसे खरीदें Galaxy Watch 4
भारत में Samsung Galaxy Watch 4 के 44mm डायल साइज वाले ब्लूटूथ मॉडल का लॉन्च प्राइस 29,999 रुपये रखा गया था लेकिन सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर यह 70 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह केवल 8,999 रुपये मिल रही है। वहीं अगर ग्राहक ICICI बैंक, Axis Bank, Kotak Mahindra बैंक कार्ड या फिर Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करते हैं तो उन्हें 10 पर्सेंट तक कैशबैक का फायदा भी दिया जा रहा है। बैंक ऑफर के साथ कीमत केवल 7,109 रुपये रह जाएगी।
Galaxy Watch 4 के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग की प्रीमियम Watch 4 स्मार्टवॉच में गोल डायल दिया गया है और आर्मर्ड एल्युमिनियम फ्रेम मिलता है। इस वॉच में 1.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 450×450 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। वॉच में दो फिजिकल बटन्स के अलावा सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है। इसी तरह आसान नेविगेशन के लिए इस वॉच में वॉइस कंट्रोल और जेस्चर कंट्रोल जैसे विकल्प भी शामिल किए गए हैं। Exynos W920 प्रोसेसर वाली इस वॉच में 16GB स्टोरेज और सैमसंग पावर्ड WearOS दिया गया है।
Galaxy S22 सीरीज पर बंपर डिस्काउंट, 85999 रुपये वाला फोन 30 हजार रुपये से सस्ते में
बाकी हेल्थ फीचर्स की बात करें तो Galaxy Watch 4 में बॉडी कंपोजीशन एनालिसिस के लिए बायोइलेक्ट्रिकल इंपेडेंस एनालिसिस सेंसर दिया गया है। साथ ही एडवांस्ड स्लीप एनालिसिस से लेकर वुमन्स हेल्थ मॉनीटरिंग जैसे कई फीचर्स इसमें शामिल किए गए हैं। सैमसंग वॉच में 90 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स मिलते हैं और इसे सीधे वायरलेस बड्स से कनेक्ट किया जा सकता है। 50 मीटर की गहराई तक वॉटर रेसिस्टेंट वॉच 108 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और इससे 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।