शिखा श्रेया/रांची. बसंत पंचमी अब आने ही वाला है. ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल होता है कि उस दिन पीला रंग का कपड़ा पहने या फिर कुछ और रंग का. क्योंकि, लोगों के बीच यह धारणा है कि बसंत पंचमी के दिन पीला कपड़ा ही पहनना चाहिए.लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पीला नहीं बल्कि अपने राशि के अनुसार जो शुभ रंग है. उसी रंग के कपड़े को पहनना चाहिए.
झारखंड की राजधानी रांची के जाने-माने ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे ने कहा कि व्यक्ति को हमेशा अपने राशि के अनुसार शुभ रंग का चुनाव करके कपड़े पहने चाहिए. ऐसे में उस व्यक्ति की पर्सनैलिटी निखर कर आती है और उसे अत्यधिक लाभ मिलता है. इससे न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा आती है,बल्कि, नकारात्मक ऊर्जा आपको छू भी नहीं सकती है.
इन राशियों के लिए यह रंग है शुभ
मेष राशि के लिए पीला और लाल, वृषभ के लिए गुलाबी व सफेद, मिथुन के लिए हरा, कर्क के लिए पिला और सफेद, सिंह के लिए नारंगी, कन्या के लिए हरा रंग शुभ, तुला के लिए सफेद व गुलाबी, वृश्चिक के लिए लाल और पीला, धनु के लिए पीला, मकर व कुंभ के लिए काला रंग और मीन राशि के लिए पीला रंग शुभ होता है. ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे ने बताया कि अक्सर भेड़चाल में चलते है. इस दिन पीला पहनना चाहिए तो सारे लोग पीला पहन लेते हैं. इस दिन हरा पहनना चाहिए तो सारे लोग हरा पहन लेते है. लोगों को यह समझना होगा कि हर एक चीज हर इंसान पर फिट नहीं बैठ सकता है. सबकी कुंडली भाव में ग्रहों की दशा अलग-अलग होती है.उस हिसाब से उनके कपड़े का रंग दूसरों से अलग होता है. अगर राशि को लेकर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो आप ज्योतिष आचार्य से सीधे इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
( नोट- यह खबर ज्योतिष आचार्य द्वारा बातचीत कर लिखी गई है.इसका लोकेल 18 पुष्टि नहीं करता.)
.
Tags: Astrology, Basant Panchami, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Saraswati Puja
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 09:34 IST