सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि ही लोगों के अच्छे-बुरे कर्मों का फल उन्हें देते हैं. ऐसे में शनि ग्रह के राशि परिवर्तन या चाल बदलने से सभी 12 राशियों पर उसका खास प्रभाव पड़ता है. वर्तमान में शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं, लेकिन 17 जून को वह 140 दिनों के लिए वक्री हो गए थे. अब वह 4 नवंबर 2023 को मार्गी हो जाएंगे. ज्योतिषियों का मानना है कि मार्गी शनि शुभ फल देते हैं.
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम के अनुसार, शनि की ढैया और साढ़ेसाती से हर कोई परेशान रहता है. ऐसे में जब शनिदेव अपनी चाल बदलते हैं तो उसका प्रभाव मानव जीवन ही नहीं, बल्कि पूरे ब्रह्मांड पर देखने को मिलता है. शनि देव नवंबर माह में मार्गी होने वाले हैं, यानी अब वह सीधी चाल चलेंगे. ऐसी स्थिति में साढ़ेसाती का प्रभाव झेल रहे मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों को कुछ राहत मिल सकती है तो कुछ राशि के जातकों के लिए धन वर्ष के भी संकेत हैं.
मार्गी शनि कराएंगे इन राशि वालों की बल्ले-बल्ले
ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि शनि देव 140 दिनों के बाद 4 नवंबर को सीधी चाल चलने वाले हैं, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. किसी पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव रहेगा. शनिदेव व्यक्ति के कर्म के हिसाब से फल देते हैं. शनिदेव के मार्गी होने से तीन राशि के जातकों पर धन की बरसात होगी, तरक्की भी मिलेगी. इनमें मिथुन, तुला और मकर राशि के जातकों को ज्यादा लाभ होगा.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों का भाग्य बदल सकता है. क्योंकि मिथुन राशि के भाग्य स्थान में कुंभ राशि आती है और शनि वहीं पर मार्गी हो जाएंगे. इससे भाग्य में वृद्धि के आसार हैं. पुराने निवेश में फायदा मिल सकता है. फंसा हुआ पैसा वापस आ सकता है. कंपटीशन दे रहे छात्रों को उचित परिणाम मिल सकते हैं. इस राशि के जातक विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं.
तुला राशि: इस राशि के जातकों की सभी ख्वाहिशें पूरी होंगी. तुला राशि के पंचम भाव में कुंभ राशि आती है. ऐसे में संतान से सुख भी मिल सकता है या संतान की ओर से अच्छी खबर आ सकती है. इस राशि के जातक नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है. इसके अलावा, अध्यात्मिक रुचि भी बढ़ेगी.
मकर राशि: इस राशि के जातकों को भी लाभ होगा. यूं तो मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है. लेकिन शनि के वक्री होने से अब तक जो उन्हें कष्ट मिल रहा है, वह शनि के मार्गी होने से कम हो सकता है. मकर राशि के जातकों को शनिदेव की कृपा से अचानक धन लाभ हो सकता है. लंबे समय से अटका पैसा मिल सकता है. कारोबार में वृद्धि होगी. नौकरी पेशा करने वालों को प्रमोशन के चांस हैं.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
FIRST PUBLISHED : August 05, 2023, 19:30 IST