Home Tech & Gadget बस थोड़ा इंतजार! 108MP कैमरा वाला Realme फोन लॉन्च को तैयार, ऐसे होंगे फीचर्स

बस थोड़ा इंतजार! 108MP कैमरा वाला Realme फोन लॉन्च को तैयार, ऐसे होंगे फीचर्स

0
बस थोड़ा इंतजार! 108MP कैमरा वाला Realme फोन लॉन्च को तैयार, ऐसे होंगे फीचर्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय चाइनीज ब्रैंड रियलमी ने भारतीय मार्केट में अफॉर्डेबल कीमत पर दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करते हुए पहचान बनाई है और कंपनी अब 108MP कैमरा वाला नया फोन पेश करने को तैयार है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसकी Realme 11 सीरीज में जल्द एक नया फोन शामिल किया जाएगा और इसका टीजर भी शेयर किया गया है। नए टीजर से फोन का डिजाइन और कैमरा स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं। 

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए टीजर वीडियो से पता चला है कि नए फोन को दो कलर ऑप्शंस- गोल्ड और ब्लैक में पेश किया जाएगा। अब तक साफ नहीं है कि डिवाइस का नाम Realme 11 5G रखा जाएगा, या फिर Realme 11x 5G होगा। गोलाकार कैमरा मॉड्यूल में दो कैमरा सेंसर्स दिख रहे हैं और 108MP की ब्रैंडिंग दिख रही है। बैक पैनल पर पिल शेप का LED फ्लैश नजर आया है। संकेत मिले हैं कि यह ताइवान में पहले ही लॉन्च हो चुका Realme 11 5G हो सकता है। 

Realme Pad 2 पर मिल 2500 रुपये का डिस्काउंट, बजट सेगमेंट में है सबसे दमदार

नए Realme फोन के संभावित स्पेसिफिकेशंस

Realme 11 5G या Realme 11x 5G में यूजर्स को 6.72 इंच का LCD पैनल मिल सकता है, जो फुल HD+ रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ ऑफर करेगा। इस डिवाइस में दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6100 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके साथ 8GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज इस फोन का हिस्सा बनेगा। नए डिवाइस में कंपनी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दे सकती है। 

एक अन्य रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि भारतीय मार्केट में आने वाला Realme 11x 5G बिल्कुल नया फोन हो सकता है और ताइवान में आए Realme 11 5G का रीब्रैंडेड वर्जन नहीं होगा। इस फोन को कंपनी केवल एक 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट में पेश कर सकती है। यह फोन डॉन पर्पल और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस में आने के संकेत मिले हैं। हालांकि, Realme 11x 5G के बाकी स्पेसिफिकेशंस अब तक सामने नहीं आए हैं। 

10,000 रुपये से कम में Realme का iPhone जैसा फोन, दमदार हैं फीचर्स

वायरलेस इयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है कंपनी 

संकेत मिले हैं कि Realme 11 सीरीज का नए फोन के साथ ही कंपनी नए वायरलेस इयरबड्स भी पेश कर सकती है। इन Realme Buds Air 5 Pro TWS बड्स को दमदार फीचर्स के साथ उतारा जाएगा। इनमें 11mm वूफर, ANC, 40 घंटे तक की बैटरी लाइउस डुअल डिवाइस कनेक्शन और IPX5 स्प्लैश रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी इन्हें बजट वियरेबल्स सेगमेंट का हिस्सा बना सकती है। 

[ad_2]

Source link