[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
कर्नाटक में विपक्षी दल भाजपा ने बुधवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर पुलिस का मनोबल गिराने का आरोप लगाया। बीजेपी ने पुलिस बल के भगवाकरण के संबंध में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 28 मई को संसद के नए भवन के उद्घाटन के लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब 19 विपक्षी दल इस कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए बुधवार की 5 बड़ी खबरें…
कर्नाटक में किसी ने हिंदुत्व तो किसी ने DK के नाम की ली शपथ
कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत के बाद सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। विधानसभा में अपने-अपने क्षेत्र से जीतकर आए तमाम विधायकों ने भी शपथ ली। इस दौरान कुछ ने गौमाता के नाम पर शपथ ली तो किसी ने हिंदुत्व से लेकर डीके शिवकुमार और देवगौड़ा के नाम पर। इस दौरान प्रोटेम स्पीकर आर वी देशपांडे हैरान भी दिखाई दिए।
पढ़ें पूरी खबर…
बहिष्कार के बहाने विपक्षी एकता का आविष्कार?
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार में विपक्ष एकजुट हो गया है। नए संसद भवन के उद्घाटन में तमाम पार्टियों को शामिल होने के लिए न्योता दिया गया था। मगर उद्घाटन का बहिष्कार की घोषणा करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी तृणमूल कांग्रेस थी। बुधवार दोपहर तक नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को न बुलाए जाने के विरोध में 18 और विपक्षी दलों ने भी बहिष्कार का राग छेड़ा। पढ़ें पूरी खबर…
कैसे बुशरा की संगत में प्लेबॉय से कट्टर बने इमरान
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इन दिनों कई मामलों में घिरे हुए हैं। एक केस अल-कादिर ट्रस्ट का भी है, जिसमें उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी करप्शन की आरोपी बनाई गई हैं। इमरान खान की पत्नी होने के चलते बुशरा बीबी का नाम भले चर्चा में रहता है, लेकिन वह बहुत कम ही देखी जाती हैं। सार्वजनिक जीवन से दूर बुशरा बीबी घर पर ही रहना पसंद करती हैं। पढ़ें पूरी खबर…
द केरल स्टोरी एक्ट्रेस अदा शर्मा शोहदे से परेशान
द केरल स्टोरी एक्ट्रेस अदा शर्मा इस फिल्म के बाद कई ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उनके पुराने पोस्ट और तस्वीरों पर भद्दे कमेंट्स लिखे जा रहे हैं। इस बीच खबर है कि उनका कॉन्टैक्ट डिटेल लीक हो गई है। इसके बाद उन्हें परेशान किया जा रहा है। इतना ही नहीं उनका नया नंबर भी लीक करने की धमकी दी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…
सामने आएंगे कोरोना के साढ़े 6 करोड़ केस, फिर तबाही की आशंका
कोरोना वायरस बीमारी को तीन साल से अधिक समय हो चुका है। इन तीन सालों में कोरोना ने जमकर तबाही मचाई। हालांकि, वैक्सीन के आने के बाद से रोजाना के मामलों में काफी कमी आई है। लेकिन चीन में कोरोना ने अब भी लोगों को परेशान कर रखा है। आने वाले दिनों में चीन में कोविड-19 मामलों की संख्या में तेजी से उछाल आने वाला है। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
Source link