
[ad_1]
Last Updated:
पटना के फेमस टीचर खान सर की शादी के रिसेप्शन में नीतू मैम ने दुल्हन का घूंघट उठाकर चेहरा देखा और मुंह दिखाई दी. नीतू मैम ने खान सर की पत्नी की सादगी और संस्कारों की तारीफ की.

नीतू मैम अकेली गेस्ट थीं, जिन्होंने खान सर की पत्नी का चेहरा देखा.
हाइलाइट्स
- नीतू मैम ने खान सर की पत्नी की सादगी की तारीफ की.
- नीतू मैम ने दुल्हन का घूंघट उठाकर चेहरा देखा.
- नीतू मैम ने शादी में नाचने की परंपरा की आलोचना की.
Neetu Ma’am On Khan Sir’s Wife: पटना के फेमस टीचर खान सर हाल ही में अपनी गुपचुप हुई शादी के बाद सुर्खियों में आए. भारत-पाक तनाव के बीच गुपचुप निकाह करने वाले खान सर ने 2 जून को पटना में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन हुआ. इस रिसेप्शन में पटना के राजनीतिक जगत से लेकर शिक्षा जगत तक, कई फेमस लोग पहुंचे. पर अंग्रेजी की टीचर नीतू मैम ने वो कर दिया जो शायद इस शादी में किसी ने नहीं किया. रिसेप्शन में खड़ी खान सर की दुल्हन घूंघट में थी. ऐसे में शायद कोई नहीं था जिसने उनका चेहरा देखा हो. लेकिन स्टेज पर पहुंची नीतू मैम ने घूंघट उठा कर दुल्हन का चेहरा देख लिया और उसे मुंह दिखाई भी दी. इस रिसेप्शन से आने के बाद नीतू मैम ने खान सर की दुल्हन पर बातें रखीं हैं.
मेरे अंदर का बिहारी जाग गया और घूंघट उठा दिया
दुल्हन शर्माते हुए ही अच्छी लगती है, मत नाचो बहनों…
वहीं जब खान सर की पत्नी के बारे में पूछा गया तो नीतू मैम ने कहा, ‘खान सर की पत्नी की बात करूं तो उन्होंने अपनी शादी में संस्कारों का बहुत बढ़िया नमूना पेश किया है. आप आप बहुत अच्छा काम करिए, खूब आगे बढ़िए पर अपनी शादी में मत नाचिए प्लीज. जो हमारे देश की बहुएं आजकल कर रही हैं.’ इसके बाद नीतू मैडम हाथ जोड़ते हुए कहती हैं, ‘अपनी शादी में मत नाचो बहनों, बहुत गंदी लगती हो. बेशर्म लगती हो. अपनी शादी में जो लड़कियां नाच रही हैं, अब क्या कहें.’
[ad_2]
Source link