ऐप पर पढ़ें
टाटा (Tata) अब iPhone बनाएगी। कंपनी Apple Inc. के सप्लायर की फैक्ट्री Wistron को अक्वायर करने वाली डील को फाइनल करने के काफी करीब पहुंच चुकी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार यह डील अगले महीने यानी अगस्त 2023 में फाइनल हो सकती है। ऐसा होने पर टाटा देश की पहली ऐसी कंपनी बन जाएगी जो iPhone को असेंबल करेगी। विस्ट्रॉन की फैक्ट्री कर्नाटक में है और इसकी वैल्यू 600 मिलियन डॉलर की है। रिपोर्ट के अनुसार इस डील को फाइनल करने के लिए एक साल तक बातचीत का दौर चला।
विस्ट्रॉन के वादे को पूरा करेगा टाटा ग्रुप
विस्ट्रॉन को iPhone 14 मॉडल के प्रोडक्शन के लिए जाना जाता है। इस फैक्ट्री में 10 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विस्ट्रॉन ने ऐपल से मार्च 2024 तक 1.8 बिलियन डॉलर के आईफोन्स को शिप करने का वादा किया था। साथ ही विस्ट्रॉन ने ऐपल से अगले साल अपनी वर्कफोर्स को तीन गुना बढ़ाने का भी कमिटमेंट किया है। डील फाइनल होने के बाद टाटा ग्रुप ऐपल से की गई विस्ट्रॉन की कमिटमेंट्स को पूरा करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार विस्ट्रॉन ने आईफोन असेंबल करने वाली फैक्ट्री को ऐपल की शर्तों के कारण प्रॉफिट कमाने में हो रही कठिनाई के कारण बेचने का फैसला किया है।
मार्जिन पर बातचीत करने में कठिनाई
विस्ट्रॉन को ऐप्पल के साथ ज्यादा मार्जिन पर बातचीत करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इसके पीछे की बड़ी वजह साइज में इसका फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन जैसे ग्लोबल प्लेयर्स के मुकाबले छोटा होना है। आईफोन को असेंबल करने में अपनी भूमिका के बावजूद, विस्ट्रॉन को इन्वेंट्री मैनेजमेंट में चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसे बड़े सप्लायर्स ने अधिक प्रभावी ढंग से संभाला।
इस कारण और बढ़ी विस्ट्रॉन की परेशानी
डिमांड का सही आकलन करने और प्रोडक्ट्स को अलग-अलग यूनिट्स तक भेजने के लिए जरूरी सिस्टम की कमी ने विस्ट्रॉन की मुश्किलों को और बढ़ा दिया। कंपनी के छोटे आकार और मैनेजमेंट से जुड़े इशूज के इन चुनौतियों के समाधान भी न हो सका। इसके अलावा चीन और भारत के बीच सांस्कृतिक मतभेदों ने विस्ट्रॉन की वर्कर्स को बनाए रखने की क्षमता को भी प्रभावित किया। इस कारण भारत के कोलार में इसकी फैसिलिटी में नौकरी छोड़ने के ट्रेंड भी तेजी से बढ़ा।
टाटा को मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में सुधार की उम्मीद
अपने पुनर्गठन प्रयासों के तहत, विस्ट्रॉन अब कोलार में अपनी iPhone असेंबली फैसिलिटी टाटा ग्रुप को बेच रहा है। टाटा को विस्ट्रॉन फैक्ट्री में आईफोन के मैन्युफैक्चरिंग की मौजूदा क्षमता में सुधार की उम्मीद है। बताते चलें कि टाटा ग्रुप कथित तौर पर भारत में अपकमिंग iPhone 15 मॉडल को असेंबल करने के लिए ट्रायल कर रहा है।
50MP कैमरा के साथ आया ओप्पो का नया फोन, मिलेगी 67W की फास्ट चार्जिंग
(Photo: tom’s guide)