[ad_1]
ट्विटर (Twitter) एक बार फिर डाउन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजर्स को ट्विटर के वेब वर्जन में साइन-इन करने में परेशानी हो रही है। कुछ यूजर्स ने कहा कि वेब वर्जन में साइन करने पर उन्हें Error का मेसेज दिख रहा है। वेबसाइट्स के आउटेज को ट्रैक करने वाले प्लैटफॉर्म डाउन डिटेक्टर (Downdetector) ने ट्विटर के डाउन होने की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि ट्विटर में आई इस गड़बड़ी के बारे में करीब 10 हजार यूजर्स ने शिकायत की है।
मोबाइल ऐप में भी आ रही समस्या
नेटब्लॉक्स ने भी अपने ट्वीट में ट्विटर के डाउन होने की बात कही। नेटब्लॉक्स ने कहा कि ट्विटर इस वक्त इंटरनैशनल आउटेज झेल रहा है। इस गड़बड़ी के कारण यूजर्स को मोबाइल ऐप सही ढंग से काम नहीं कर रहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि आउटेज के कारण मोबाइल ऐप में ट्विटर के नोटिफिकेशन भी नहीं आ रहे हैं।
[ad_2]
Source link