Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeNationalबहुत हिम्मत वाली निकली पापा की यह परी! हाथों से पकड़ लिए...

बहुत हिम्मत वाली निकली पापा की यह परी! हाथों से पकड़ लिए 2 सांप, देखें वीडियो


हाइलाइट्स

इंस्टाग्राम पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में लड़की को 2 सांपों को पकड़ते हुए देखा जा सकता है.
कुछ लोगों ने लड़की के साहस की सराहना की है.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर (Viral News) आए दिन अजब गजब कारनामे वाले वीडिया वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. खासकर लड़की यानी ‘पापा की परी’ का वीडियो जरूर वायरल होता है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप कहेंगे यह पापा की परी नहीं हिम्मत वाली लड़की है. इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में एक लड़की को हाथों से दो सांपों को पकड़ते हुए देखा जा सकता है.

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार जहां कुछ लोगों ने लड़की के साहस की सराहना की, वहीं अन्य लोग उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे और यह भी दावा किया कि वह सांपों को परेशान कर रही थी. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘वह उनसे नहीं डरती, निडर महिला.’

पढ़ें- Chandrayaan-3 Moon PHOTOS: अब चांद की दहलीज पर भारत! चंद्रयान-3 ने भेजीं मून की तस्वीरें, नजारा देख आप भी कहेंगे…वाह

वीडियो की शुरुआत में एक महिला को कूड़े के ढेर की ओर ध्यान से देखते हुए दिखाया गया है. कुछ ही देर में वह ढेर की ओर जाती है और उसके पास छिपे दो विशाल सांपों की पूंछ पकड़ लेती है. वीडियो के बाकी हिस्से में वह सांपों को कंट्रोल करने की कोशिश करती दिख रही है. वीडियो 18 अप्रैल को पोस्ट किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही हैं. इसके अलावा, क्लिप को लगभग दस लाख बार देखा जा चुका है.

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा ‘मजबूत महिला को सलाम.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वह सांपों को क्यों परेशान कर रही है.’ एक ने पूछा, ‘वह क्या करने की कोशिश कर रही है.’ एक अन्य ने कहा, ‘यह बचाव नहीं है… यह उन सांपों के साथ दुर्व्यवहार है.’ एक और ने लिखा, ‘वह सांपों से नहीं डरती.’

Tags: Instagram, Snake, Viral news, Viral video





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments