Home Sports बांग्लादेश टीम की कट गई नाक, यूएई ने अपने क्रिकेट इतिहास में किया दूसरी बार ये काम

बांग्लादेश टीम की कट गई नाक, यूएई ने अपने क्रिकेट इतिहास में किया दूसरी बार ये काम

0
बांग्लादेश टीम की कट गई नाक, यूएई ने अपने क्रिकेट इतिहास में किया दूसरी बार ये काम

[ad_1]

UAE vs BAN
Image Source : UAE CRICKET/X
यूएई बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज

यूएई की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने के साथ इतिहास रच दिया। तीन मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले में यूएई की टीम को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने अगले दोनों ही मैचों में शानदार खेल दिखाने के साथ सीरीज जीतने के साथ इतिहास भी रचने का काम किया। शारजाह के स्टेडियम में खेले गए इस सीरीज के आखिरी मुकाबले को यूएई की टीम ने 7 विकेट से एकतरफा अपने नाम किया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई थी, जिसका पीछा यूएई की टीम ने 19.1 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर कर लिया।

फुल मेंबर देश के खिलाफ यूएई की दूसरी सीरीज जीत

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली जीत यूएई के क्रिकेट इतिहास में दूसरी ऐसी सीरीज जीत है जो फुल मेंबर देश के खिलाफ आई है। इससे पहले यूएई की टीम ने साल 2021 में आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज को भी 2-1 से जीता था। तीसरे टी20 मैच में यूएई की टीम के जीत के सबसे बड़े हीरो अलिशान शराफु और आसिफ खान रहे जिनके बीच में चौथे विकेट के लिए 51 गेंदों में मैच विनिंग 87 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिसने इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को किसी भी तरह का वापसी का कोई मौका नहीं दिया। अलिशान शराफु के बल्ले से 47 गेंदों में 68 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली तो वहीं आसिफ खान ने 26 गेंदों में 41 रन बनाएं जिसमें कुल 5 छक्के भी शामिल हैं।

यूएई कप्तान का सीरीज में जमकर चला बल्ला

तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में यूएई को जीत में सबसे अहम भूमिका उनके कप्तान मुहम्मद वसीम ने निभाई जिनके बल्ले से तीसरे मुकाबले में भले ही 9 रनों की पारी देखने को मिली लेकिन वह इस सीरीज में 48.33 के औसत से सबसे ज्यादा 145 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली। वहीं इस सीरीज में सबसे ज्यादा 7 विकेट यूएई टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुहम्मद जवादुल्लाह ने हासिल किए।

ये भी पढ़ें

आईपीएल 2025 प्लेऑफ की चार टीमें तय, लेकिन अब छिड़ेगा असली घमासान

कुलदीप यादव ने हासिल किया नया मुकाम, ऐसा करने वाले बने चौथे सबसे तेज भारतीय

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link