Home National बांदा जेल की बैरक में बिना यूनिफार्म आए लोगों को देख डर गया मुख्‍तार, कोर्ट से लगाई गुहार; बोला-CCTV  फुटेज सुरक्षित कराएं 

बांदा जेल की बैरक में बिना यूनिफार्म आए लोगों को देख डर गया मुख्‍तार, कोर्ट से लगाई गुहार; बोला-CCTV  फुटेज सुरक्षित कराएं 

0
बांदा जेल की बैरक में बिना यूनिफार्म आए लोगों को देख डर गया मुख्‍तार, कोर्ट से लगाई गुहार; बोला-CCTV  फुटेज सुरक्षित कराएं 

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Mukhtar Ansari News: पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। उसने विशेष न्यायाधीश (एमपी-एलएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की कोर्ट में अधिवक्ता से प्रार्थना पत्र देकर बांदा जेल में जान का खतरा बताया है। अर्जी में आरोप लगाया कि कुछ लोग तीन बार बिना यूनिफार्म बैरक में घुसे। खुद को एसपी बांदा बताते हुए कागजात देखे और प्रतिलिपि ले गए। कोर्ट से सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित करने की गुहार लगाई है। अदालत ने एडीजीसी से रिपोर्ट तलब की थी। सोमवार को रिपोर्ट देखकर आदेश सुरक्षित रख लिया है।

अवधेश राय हत्याकांड में 19 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी के दौरान पूर्व विधायक ने अदालत को घटना से अवगत कराया था। अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र भी दिया था। आरोप लगाया कि एक अप्रैल, 19 अप्रैल और 19 मई को पेशी से पूर्व सुबह 10 बजे सादे कपड़ों में कुछ लोग जेल की एंट्री बुक पर बिना उपस्थिति दर्ज कराए पहुंचे। मुकदमे से सबंधित कागजातों को देखा और बिना बताए आईकार्ड, पैनकार्ड, अन्य दस्तावेजों की प्रतिलिपि साथ ले गए। मुख्तार ने आरोप लगाया कि जेल में परेशान किया जा रहा है। हमला कराया जा सकता है। बैरक में लगे सीसीटीवी की फुटेज सुरक्षित करने की मांग अधिवक्ता के माध्यम से की है।

आर्म्स एक्ट में सुनवाई पर रोक

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर की विशेष अदालत में आर्म्स एक्ट मामले की सुनवाई पर रोक लगा दी है। दाखिल सरकार की अर्जी पर सुनवाई को 20 जुलाई की तारीख लगाई है। मजदूर की हत्या के मामले में मुख्तार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने जिरह की अगली तिथि 30 मई तय की है।

[ad_2]

Source link