[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
बांद्रा-वर्सोवा लिंक ब्रिज का नाम वीर सावरकर सेतु के नाम से जाना जाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को इस बात ऐलान किया। उन्होंने सावरकर जयंती के अवसर पर यह घोषणा की। इससे पहले एकनाथ शिंदे ने वीडी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शिंदे ने कहा कि शासन ने सावरकर गौरव दिन मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जयंती के अवसर प्रदेश में विविध कार्यक्रम हो रहे हैं।
स्वातंत्र्यवीर वीरता पुरस्कार का ऐलान
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बांद्रा-वर्सोवा लिंक ब्रिज का नाम वीडी सावरकर के नाम पर करने का फैसला लिया गया है। इतना ही नहीं, सीएम शिंदे ने इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वालों के लिए भी खास ऐलान किया। उन्होंने कहा कि शासन ने फैसला लिया है कि ऐसे लोगों को स्वातंत्र्यवीर वीरता पुरस्कार दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link