हाइलाइट्स
गोपालगंज में अपराधियों ने राजद कार्यकर्ता राजेश यादव को सरेआम गोली मार दी.
तेजस्वी यादव के मामा प्रभुनाथ यादव का नजदीकी बताया जाता है राजद कार्यकर्ता.
सदर SDPO प्रांजल के नेतृत्व में जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही गोपालगंज पुलिस.
गोपालगंज. गोपालगंज में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर और राजद कार्यकर्ता राजेश यादव को गोली मार दी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के कौशल्या चौक के पास गोसाई टोला की है. घायल प्रॉपर्टी डीलर राजद के सक्रिय कार्यकर्ता है और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मामा प्रभुनाथ यादव के बेहद करीबी और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर को दो गोली लगी है जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. घटना की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है.
बताया जा रहा है कि राजेश यादव आज सुबह-सुबह अपने घर के पास मॉर्निग वाक पर निकले थे. रास्ते में उनका कोई साथी मिल गया, जिसके बाद बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान घर के समीप ही बाइक सवार दो की संख्या में अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. फायरिंग के दौरान दो गोली लगी है.
घटना के बाद सदर एसडीपीओ प्रांजल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित करने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.
.
Tags: Bihar crime news, Crime In Bihar, Gopalganj news, Gopalganj Police
FIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 08:59 IST