Home National बाइक पर Reels बनाने के चक्कर में युवकों ने मारी स्कूटी को टक्कर, महिला की मौके पर हो गई मौत

बाइक पर Reels बनाने के चक्कर में युवकों ने मारी स्कूटी को टक्कर, महिला की मौके पर हो गई मौत

0
बाइक पर Reels बनाने के चक्कर में युवकों ने मारी स्कूटी को टक्कर, महिला की मौके पर हो गई मौत

[ad_1]

पुणे: आजकल युवाओं में रील्स बनाना आम बात हो गयी है. दरअसल सोशल मीडिया में कम समय में लोकप्रियता पाने के लिए युवा ऐसे रील्स बनाते हैं, लेकिन रील्स बनाते समय या खतरनाक स्टंट करते समय वे दूसरे लोगों की जान को जोखिम में डालते हैं. अभी एक ऐसी ही घटना पुणे में देखने को मिली, जब बाइक सवार युवकों ने रील्स (Reels) बनाते समय एक स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार कर मौके से भाग निकले. महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं, जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यहां बताया कि घटना सोमवार को शाम करीब 5:30 बजे शहर के मोहम्मदवाड़ी इलाके में घटी. उन्होंने बताया कि स्टंट कर रहे दो युवकों की मोटरसाइकिल ने पास से गुजर रहे स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. और उसकी मौत हो गई. मृत महिला का नाम तसलीमा पठान (31 वर्षीय) बताया जा रहा है. इस मामले में वनवाड़ी पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

ये भी पढ़ें- होली के दिन दिल्ली में बड़ा हादसा, भजनपुरा में भरभरा कर गिरी इमारत, देखें VIDEO


दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मंगलवार को वनवाड़ी थाने में आरोपियों के खिलाफ, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (ए), 331, 279, 427 और धाराओं के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अयान शाहनूर शेख (21) और जैद जावेद शेख (22) के रूप में हुई है, दोनों सैय्यद नगर, हडपसर के निवासी हैं. 

वनवाड़ी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक जयवंत जाधव ने कहा, ‘अयान मोटरसाइकिल चला रहा था और जायद पीछे बैठकर वीडियो रील बना रहा था, तभी उनकी बाइक तस्लीम पठान से टकरा गयी और उसकी मौके पर मौत हो गयी.’ वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भाऊसाहेब पतारे और निरीक्षक संदीप शिवले सहित वानावाड़ी पुलिस स्टेशन की एक टीम ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया था.

Tags: Bike accident, Muslim Woman, Pune news, Road accident, Social media post

[ad_2]

Source link