Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeNationalबागेश्‍वर धाम में अर्जी लगाने आए शख्‍स की मिली लाश, एक महीने...

बागेश्‍वर धाम में अर्जी लगाने आए शख्‍स की मिली लाश, एक महीने में चौथा शव बरामद


नरेंद्र सिंह परमार

छतरपुर. मध्‍य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्‍वर धाम से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बागेश्‍वर धाम में अर्जी लगाने आए एक शख्‍स का शव बायपास मार्ग से बरामद किया गया है. पिछले एक महीने में बागेश्‍वर धाम से कुल मिलाकर 4 शव बरामद किए जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात जिस अधेड़ शख्‍स का शव बरामद किया गया, वह बागेश्‍वर धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ ही बागेश्‍वर धाम सरकार के दरबार में अर्जी लगाने के लिए आया था. एक महीने में 4 शव मिलने से पुलिस भी सकते में है. वहीं, बागेश्‍वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं की चिंताएं बढ़नी भी स्‍वाभाविक है.

जानकारी के अनुसार, बागेश्‍वर धाम में जिस अधेड़ शख्‍स की लाश मिली है, वह यहां दर्शन-पूजन करने के उद्देश्‍य से आया था. बागेश्‍वर धाम के बायपास मार्ग पर अधेड़ शख्‍स का शव मिला है. आनन-फानन में इसकी सूचना स्‍थानीय पुलिस को दी गई. देर रात शव मिलने से स्‍थानीय पुलिस में भी खलबली मच गई. मौके पर पहुंची स्‍थानीय बमीठा थाने की पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जिस शख्‍स का शव मिला है वह मूल रूप से मध्‍य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला है. चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 1 महीने में बागेश्‍वर धाम में चौथा शव बरामद किया गया है.

Tags: Bageshwar Dham, Chhatarpur news, Madhya pradesh news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments