bageshwar dham vs parchi wale baba: देश मे इस समय पर्ची वाले बाबा के नाम से विख्यात बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की तरह अयोध्या के रामलला सरकार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर पहुंचे. यहां भी उन्होंने अपरिचित लोगों का नाम बिना पूछे पर्ची में लिखकर बताया और उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बागेश्वर वाले बाबा के बारे में बिना कोई कमेंट्स किए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में अध्यात्म आज भी जीवित है और यह उसी की शक्ति है.
Source link