Home Life Style बादाम का तेल करते हैं इस्तेमाल? 4 तरीकों से करें असली नकली की पहचान, त्वचा और बालों पर नहीं होंगे साइड इफेक्ट

बादाम का तेल करते हैं इस्तेमाल? 4 तरीकों से करें असली नकली की पहचान, त्वचा और बालों पर नहीं होंगे साइड इफेक्ट

0
बादाम का तेल करते हैं इस्तेमाल? 4 तरीकों से करें असली नकली की पहचान, त्वचा और बालों पर नहीं होंगे साइड इफेक्ट

[ad_1]

हाइलाइट्स

बादाम के तेल का स्वाद चखकर आप असली और नकली ऑयल की पहचान कर सकते हैं.
बादाम के तेल का प्योरिटी टेस्ट करने के लिए आप फ्रीजिंग टेस्ट ट्राई कर सकते हैं.

Pure vs Fake Almond Oil: स्किन और हेयर केयर में आलमंड ऑयल का इस्तेमाल काफी आम होता है. हालांकि मार्केट में कई बार नकली बादाम का तेल भी देखने को मिल जाता है. ऐसे में अगर आप भी बादाम के तेल (Almond oil) का इस्तेमाल करते हैं,  तो कुछ आसान तरीकों से असली और नकली आलमंड ऑयल की पहचान करके आप स्किन हेयर एंड हेल्थ को कई साइड इफेक्ट से दूर रख सकते हैं.

विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल त्वचा और बालों की कई समस्याएं दूर करने में सहायक होता है. तो वही नकली बादाम का तेल कई स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स का भी कारण बन सकता है. इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं आलमंड ऑयल का प्योरिटी टेस्ट करने के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप मिनटों में असली और नकली बादाम के तेल का पता लगा सकते हैं.

चख कर देखें
बादाम के तेल का स्वाद चखकर आप असली और नकली ऑयल की पहचान कर सकते हैं. दरअसल मीठे बादाम के तेल का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है. तो वहीं मसाज थेरेपी और कई बीमारियों से निपटने के लिए कड़वे बादाम का तेल यूज होता है. हालांकि अगर बादाम के तेल का स्वाद काफी ज्यादा कड़वा आ रहा है तो समझ जाएं कि आपका ऑयल नकली है.

ये भी पढ़ें: गोल्ड ज्वेलरी खरीदते समय फॉलो करें 5 टिप्स, नहीं होंगे ठगी का शिकार, मिनटों में होगी असली और नकली सोने की पहचान

जीसी एमएस का इस्तेमाल करें
बादाम के तेल का क्वालिटी टेस्ट करने के लिए आप जीसी एमएस यानी क्रोमोग्राफी मास स्पेक्ट्रोमीटर की मदद ले सकते हैं. जीसी एमएस मशीन मार्केट में आसानी से उपलब्ध रहती है. जिसका इस्तेमाल करके आप मिनटों में आलमंड ऑयल की शुद्धता जांच सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हींग में मिलावट की करनी हो जांच, 4 आसान तरीकों का करें इस्तेमाल, चुटकियों में होगी असली और नकली की पहचान

फ्रिज में स्टोर करें
बादाम के तेल का प्योरिटी टेस्ट करने के लिए आप फ्रीजिंग टेस्ट ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए आलमंड ऑयल को ट्रांसपेरेंट गिलास में डालकर आधे घंटे तक फ्रिज में रख दें. ऐसे में असली बादाम का तेल जमने लग जाएगा. वहीं तेल में मिलावट होने पर तेल नहीं जमेगा और मिलावटी तेल की लेयर्स भी साफ दिखने लगेंगी.

तेल को उबालकर चेक करें
आमंड ऑयल की शुद्धता जांचने के लिए आप बॉइलिंग टेस्ट की मदद ले सकते हैं. ऐसे में बादाम के तेल को गैस पर रखकर उबालें. इससे मिलावटी तेल पानी की तरह आसानी से उबलने लगेगा. वहीं खाना बनाते समय बादाम का तेल इस्तेमाल करने से शुद्ध आलमंड ऑयल खाने के ऊपर तैरने लगता है. मगर बादाम के तेल में मिलावट होने पर तेल खाने के ऊपर नजर नहीं आता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link