ऐप पर पढ़ें
दिनभर का स्ट्रेस निकलना है तो मस्ती-मजाक और हंसना जरूरी है। जिससे ना केवल काम का तनाव दिमाग पर हावी ना हो बल्कि सेहत भी बरकरार रहें। अगर आप खुद को किसी भी तरह के मेंटल स्ट्रेस से दूर रखना चाहते हैं तो रोजाना इन मजेदार चुटकुलों को जरूर पढ़ लें। ये आपके दिल-दिमाग दोनों को ही फ्रेश फील करवाएंगे और आप सेहतमंद बने रहेंगे। तो पढ़ लें मजेदार से चुटकुले, जिसमे पति-पत्नी की मजेदार बातें भी शामिल हैं।
(Jokes In Hindi)
टिल्लू – बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
टिल्लू – दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा – यात्रा का योग बन रहा है।
टिल्लू – बाबा पेट पर भी खुजलाहट है।
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी।
टिल्लू – गर्दन पर भी खजलाहट
बाबा – दुर हट, तुझे खुजली की बीमारी है।
पत्नी – अगर मेरी शादी किसी राक्षस से हो जाती तो भी मैं
इतना दुखी न होती, जितना तुम्हारे साथ हूं।
.
.
.
पति – पगली खून के रिश्तों में कहां शादी होती है…!!!
यमराज (औरत से) – चलो मैं तुम्हें लेने आया हूं।
औरत – बस दो मिनट दे दो।
यमराज – दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी…?
औरत – फेसबुक पर स्टेटस डालना है ‘Treveling to yamlok’!
यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश…!!!