Welspun Group की सहायक कंपनी Welspun Enterprises लिमिटेड (WEL) के शेयर की जबरदस्त खरीदारी हो रही है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन कंपनी का शेयर 164.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 2.24% की तेजी देखने को मिली है। इस कंपनी का मार्केट कैप ₹2470 करोड़ है।
वजह क्या है: दरअसल, इस स्मॉल कैपिटल वाली कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि शुक्रवार यानी 30 दिसंबर, 2022 को होने वाली अपनी बैठक में निदेशक मंडल की ओर से शेयर बायबैक पर मंथन की जाएगी। इसके अलावा डिविडेंड का भी ऐलान किया जा सकता है।
कैसा रहा है परफॉर्मेंस: स्टॉक ने पिछले तीन वर्षों के दौरान 129% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, यह पिछले वर्ष की तुलना में 74.67% चढ़ गया है। स्टॉक ने 2022 में अब तक 71.92% YTD और पिछले छह महीनों में 66.58% का रिटर्न दिया है। बता दें कि शेयर ने 8 दिसंबर 2022 को ₹172.20 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर और 12 मई 2022 को ₹69 के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छू लिया था।
Welspun Enterprises Limited ने मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए ₹10, या ₹1.5 प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 15.00% के इक्विटी लाभांश की घोषणा की है। बता दें कि कंपनी राजमार्ग, पानी और शहरी बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में PPP परियोजनाओं में काम करती है।