Home Life Style बारिश के मौसम में बनाएं मूंग दाल के चटपटे और कुरकुरे पकोड़े, दिन बन जाएगा यादगार

बारिश के मौसम में बनाएं मूंग दाल के चटपटे और कुरकुरे पकोड़े, दिन बन जाएगा यादगार

0
बारिश के मौसम में बनाएं मूंग दाल के चटपटे और कुरकुरे पकोड़े, दिन बन जाएगा यादगार

[ad_1]

Last Updated:

Moong Dal Pakoda Recipe: बारिश के मौसम में चाय के साथ मूंग दाल के पकोड़े खाने का मजा दोगुना हो जाता है. ये पकोड़े बाहर से कुरकुरे और अंदर से नरम होते हैं, जो जल्दी और आसानी से बन जाते हैं. हरी चटनी के साथ ये सभ…और पढ़ें

बारिश के मौसम में बनाएं मूंग दाल के कुरकुरे पकोड़े, दिन बन जाएगा यादगार

मूंग दाल पकोड़े रेसिपी

हाइलाइट्स

  • मूंग दाल के पकोड़े बारिश में चाय के साथ मजेदार होते हैं.
  • पकोड़े बाहर से कुरकुरे और अंदर से नरम होते हैं.
  • हरी चटनी के साथ मूंग दाल के पकोड़े सभी को पसंद आते हैं.

Moong Dal Pakoda Recipe in Hindi: बारिश की बूंदें जब टीन की छत या खिड़की पर गिरती हैं, तो मन खुद-ब-खुद कुछ चाय के साथ खाने का करने लगता है. ऐसे मौसम में गरमागरम पकोड़े एक खास एहसास लेकर आते हैं. हल्की ठंडी हवा, चाय की प्याली और साथ में कुछ चटपटा, यह कॉम्बिनेशन हर किसी को पसंद आता है. और जब बात मूंग दाल के पकोड़ों की हो, तो कहना ही क्या है. ये पकोड़े बाहर से कुरकुरे और अंदर से नरम होते हैं, जो एक बार खाने पर बार-बार खाने का मन करवा देते हैं. खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत या महंगे सामान की जरूरत नहीं होती. ये जल्दी बन भी जाते हैं और सभी को पसंद भी आते हैं. मूंग दाल के पकोड़े उत्तर भारत में बहुत लोकप्रिय हैं. इन्हें हरी चटनी, इमली की चटनी या टमैटो सॉस के साथ परोसा जाता है. चाहे घर में अचानक मेहमान आ जाएं या शाम को परिवार के साथ बैठकर गपशप हो रही हो, मूंग दाल के पकोड़े हर मौके को खास बना देते हैं.

मूंग दाल के पकोड़े बनाने की रेसिपी

4 से 5 लोगों के लिए सामग्री

  • मूंग दाल – 1 कप (छिलके वाली या बिना छिलके वाली दोनों चलेंगी)
  • अदरक – 1 इंच का टुकड़ा
  • हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
  • प्याज – 1 मध्यम आकार का (बारीक कटा हुआ)
  • हरा धनिया – 2 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • हींग – एक चुटकी
  • जीरा – आधा चम्मच
  • बेसन – 1 से 2 चम्मच (अगर बैटर पतला लगे तो)
  • तेल – तलने के लिए
  • 1. दाल भिगोना: मूंग दाल को अच्छे से धोकर 3-4 घंटे के लिए पानी में भिगो दें. जल्दी हो तो गुनगुने पानी में 1 घंटे में भी काम चल सकता है.
  • 2. पीसना: भीगी हुई दाल से पानी निकाल लें और अदरक, हरी मिर्च के साथ दरदरा पीस लें. पूरी तरह पेस्ट न बनाएं.
  • 3. बैटर तैयार करना: अब इस दाल में प्याज, हरा धनिया, नमक, जीरा, हींग और बेसन मिलाएं. मिक्सचर ज्यादा पतला लगे तो थोड़ा और बेसन डालें.
  • 4. तेल गरम करें: कढ़ाही में तेल गरम करें. जब तेल अच्छे से गरम हो जाए, तो आंच मध्यम कर लें.
  • 5. पकोड़े तलना: हाथ या चम्मच की मदद से थोड़ा-थोड़ा बैटर गरम तेल में डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक दोनों तरफ से तलें.
  • 6. निकालना: पकोड़े निकालकर टिशू पेपर पर रखें ताकि एक्स्ट्रा तेल निकल जाए.
  • कुछ खास टिप्स

  • अगर बैटर पतला हो जाए तो थोड़ा और बेसन या चावल का आटा मिला सकते हैं.
  • प्याज मिलाने के बाद तुरंत तलना शुरू करें ताकि पानी न छोड़े.
  • स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें मेथी, पालक या कद्दूकस की हुई गाजर भी डाली जा सकती है.
    • हरा धनिया – 1 कप
    • पुदीना – आधा कप
    • हरी मिर्च – 1 या 2
    • अदरक – आधा इंच
    • नींबू का रस – 1 चम्मच
    • काला नमक – स्वाद अनुसार
    • थोड़ा पानी (पेस्ट बनाने के लिए)
    हरी चटनी बनाने की विधि स्टेप बाय स्टेप
    सभी चीजों को मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें. अगर जरूरत हो तो थोड़ा पानी और डालें ताकि चटनी स्मूथ बन जाए. नींबू का रस डालने से चटनी लंबे समय तक हरी बनी रहती है और स्वाद में भी ताजगी आती है.

    क्यों खास है यह रेसिपी?
    बारिश के मौसम में जब चाय की तलब लगती है, तो उसके साथ कुछ गरम और कुरकुरा होना जरूरी हो जाता है. मूंग दाल के पकोड़े इस समय सबसे बढ़िया ऑप्शन होते हैं. यह न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होते हैं, बल्कि पेट भी भरते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक सब इसे बड़े चाव से खाते हैं. जल्दी बनने वाली यह रेसिपी हर बार काम आती है.

    homelifestyle

    बारिश के मौसम में बनाएं मूंग दाल के कुरकुरे पकोड़े, दिन बन जाएगा यादगार

    [ad_2]

    Source link