How to Get Rid of Frog in Rainy Season: बारिश के मौसम में तमाम तरह के कीड़े-मकोड़े और जीव-जंतु घर में आने लगते हैं. मेंढक भी इन ही में से एक हैं, जो गार्डन, घास, पानी की टंकी या फिर बाथरूम जैसी उन जगहों पर अक्सर नजर आ जाते हैं, जहां पानी का स्रोत होता है. लेकिन कई बार ये घर के अंदर भी घुस जाते हैं. ऐसे में आप मेंढक से निजात पाने के लिए कुछ घरेलू तरीके अपना सकते हैं. तो आइये आपको बताते हैं मेंढक को भगाने (How to get rid of frog) के कुछ तरीके. जिनको इस्तेमाल करने के बाद मेंढक अगले मानसून सीजन तक में नजर नहीं आएंगे.
01
नमक का इस्तेमाल करें: मेंढक भगाने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप बारिश के सीजन में नमक को पानी में घोलकर इससे पोछा लगाएं. तो वहीं गार्डन एरिया और पानी की टंकी के आसपास नमक का छिड़काव करें. इससे मेंढक घर के आसपास भी नजर नहीं आएंगे. (Image-Canva)
02

कॉफी की मदद लें: मेंढक घर के आसपास नजर न आएं इसके लिए आप कॉफी की मदद भी ले सकते हैं. इसके लिए आप कॉफी पाउडर को थोड़े से हल्के गर्म पानी में मिक्स कर के घोल बना लें. फिर इस घोल को स्प्रे बॉटल में भर कर गार्डन एरिया में घास और पौधों के आसपास इस से छिड़काव कर दें. इस तरीके से भी मेंढक गार्डन और घर के आसपास दिखाई नहीं देंगे. (Image-Canva)
03

नींबू और सिरका उपयोग करें: मेंढक से छुटकारा पाने के लिए नींबू और सिरके का उपयोग भी आप कर सकते हैं. इसके लिए तीन-चार गिलास पानी लेकर इसमें आधा कप सिरका मिक्स कर लें. इसके बाद दो नींबू काटकर इसका रस भी पानी में मिक्स कर दें. फिर इस मिक्सचर को स्प्रे बॉटल में भरकर घर और गार्डन एरिया के साथ ही उन जगहों पर भी स्प्रे कर दें जहां पानी का स्रोत हो. (Image-Canva)
04

ब्लीचिंग पाउडर यूज करें: ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल भी आप मेंढक से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप एक मग पानी में ब्लीचिंग पाउडर मिक्स कर के इसका घोल तैयार कर लें. फिर इस घोल को स्प्रे बॉटल में भर लें और घर, गार्डन, बाथरूम और पानी की टंकी के आसपास इसको स्प्रे कर दें.(Image-Canva)
05

साफ-सफाई रखें: मेंढक भोजन की तलाश में उन जगहों पर भी ज्यादा आते हैं, जहां कीड़े-मकोड़े होते हैं. ऐसे में गार्डन और घर के अंदर की साफ-सफाई करते रहें. जिससे घर के आसपास या गार्डन एरिया में कीड़े-मकोड़े एकत्र न हों. साथ ही गार्डन की घास की कटिंग भी समय-समय पर करवाते रहें. जिससे मेंढक लम्बी घास में अपना ठिकाना न बना सकें. (Image-Canva) (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)