Home National बारिश से बेहाल असम-मणिपुर-सिक्किम-अरुणाचल, अमित शाह ने CMs से की बात

बारिश से बेहाल असम-मणिपुर-सिक्किम-अरुणाचल, अमित शाह ने CMs से की बात

0
बारिश से बेहाल असम-मणिपुर-सिक्किम-अरुणाचल, अमित शाह ने CMs से की बात

[ad_1]

Last Updated:

North East Rain News: पूर्वोत्तर राज्यों असम, मणिपुर, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति गंभीर है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

बारिश से बेहाल असम-मणिपुर-सिक्किम-अरुणाचल, अमित शाह ने CMs से की बात

सिक्किम, मणिपुर, अरुणाचल और असम में भारी बारिश हो रही है. (पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • असम, मणिपुर, सिक्किम और अरुणाचल में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति गंभीर.
  • अमित शाह ने चारों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
  • असम में बाढ़ और भूस्खलन से आठ लोगों की मौत, 78,000 से अधिक लोग प्रभावित.

गुवाहाटी/इंफाल/ईटानगर. पूर्वोत्तर राज्यों खासकर असम, मणिपुर, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश ने हाहाकार मचा रखा है. हालात को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चारों राज्यों में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली है और इससे निपटने के लिए राज्य को हर संभव सहायता की पेशकश की है. उन्होंने भारी बारिश के मद्देनजर चारों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करके उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया. अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

शाह ने असम की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज दिन में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से फोन पर बात की थी. असम में बाढ़ और भूस्खलन के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘गृहमंत्री अमित शाह ने असम में बाढ़ के बारे में जानकारी लेने के लिए कुछ देर पहले मुझे फोन किया और मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए हर संभव सहायता की पेशकश की.’

शर्मा ने कहा, ‘मैंने उन्हें उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी और हम उनके द्वारा चिंता जताये जाने और समर्थन की पेशकश करने के लिए आभारी हैं.’ अधिकारियों ने बताया है कि बाढ़ के कारण 15 से अधिक जिलों में 78,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. पिछले कुछ दिनों में राज्य में भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ से सड़क परिवहन, रेल और नौका सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

बारिश से बेहाल असम-मणिपुर-सिक्किम-अरुणाचल, अमित शाह ने CMs से की बात

[ad_2]

Source link