Home National बार बालाओं का डांस, हाथ में विदेशी शराब, फिर ‘नशा शराब में होता तो नाचती बोतल’

बार बालाओं का डांस, हाथ में विदेशी शराब, फिर ‘नशा शराब में होता तो नाचती बोतल’

0
बार बालाओं का डांस, हाथ में विदेशी शराब, फिर ‘नशा शराब में होता तो नाचती बोतल’

[ad_1]

डीएफ़रिपोर्ट- गोविंद कुमार 

गोपालगंज. शराबबंदी वाले बिहार के गोपालगंज जिले से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. शादी समारोह में ऑकेस्ट्रा के दौरान एक युवक बार बालाओं के साथ शराब की बोतल लेकर ठुमका लगा रहा है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शराबी को गिरफ्तार कर लिया है.

स्टेज पर वॉलीवुड गीत पर ठुमके लगाती नचनिया और रंगीन रात में शराब की बोलत लेकर जाम झलकाता शराबी. तस्वीरें शराबबंदी वाले बिहार के गोपालगंज जिले की है, जहां ऑकेस्ट्रा में नचनिया के ठुमके पर शराबबंदी कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. बताया जाता है कि 13 मार्च की रात भोरे थाना क्षेत्र के कौलरही गांव में लड़की की बारात आई थी. बारातियों की मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. बॉलीवुड की मशहूर गीत ‘नशा शराब में होता तो नाचती बोतल’ पर नचनिया ठुमका लगा रही थी.

बार बालाओं का डांस, हाथ में विदेशी शराब और फिर 'नशा शराब में होता तो नाचती बोतल'

युवक को भेजा गया जेल

इस गाने पर अवधेश सिंह नाम का युवक शराब की बोतल लेकर स्टेज पर पहुंच गया और जाम झलकाते हुए नचनिया के साथ ठुमके लगाने लगा. इस दौरान मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शराबबंदी कानून के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार युवक डूमर नरेंद्र पंचायत के पूर्व बीडीसी सदस्य का पति है और वह आर्केस्ट्रा में शराब की बोतल लेकर डांस कर रहा था. एसडीपीओ ने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है.

Lok Sabha Election 2024 : बिहार में इन त्योहारों के चलते चुनाव आयोग को डेट में करना पड़ा बदलाव, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

आर्केस्ट्रा मालिक पर भी कार्रवाई की तैयारी

आर्केस्ट्रा के दौरान युवक की खुलेआम शराब पीते नर्तकी के साथ ठुमका लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कानूनी रूप से कार्रवाई तेज कर दी है. आर्केस्ट्रा मालिक पर भी पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है. वहीं, दोबारा इस तरह की घटना ना हो. इसको लेकर पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने भोरे के थानेदार को भी चेताया है.

Tags: Bihar News, Gopalganj news

[ad_2]

Source link