Home Life Style बालों का झड़ना नहीं रुक रहा? शैंपू से पहले सिर में लगाएं ये चीज, हेयर फॉल होगा कंट्रोल

बालों का झड़ना नहीं रुक रहा? शैंपू से पहले सिर में लगाएं ये चीज, हेयर फॉल होगा कंट्रोल

0
बालों का झड़ना नहीं रुक रहा? शैंपू से पहले सिर में लगाएं ये चीज, हेयर फॉल होगा कंट्रोल

[ad_1]

हाइलाइट्स

इस हेयर पैक को आप हफ्ते में दो बार लगाएं.
आप शैंपू करने से आधा घंंटा पहले इसे बालो में लगाएं.

Home Remedy For Hair Fall:  हेयर फॉल की समस्‍या से तकरीबन सभी जीवन में कभी ना कभी जूझते ही हैं. खासतौर पर अगर बालों को धोना हो या बालों में कंघी करनी हो तो ये समस्‍या हमें चिंता में डाल देती है. बरसात के मौसम में तो बालों का झड़ना सामान्‍य बात है, लेकिन अगर ये काफी अधिक मात्रा में गिर रही है और रुकने का ना ही नहीं ले रही तो बाजार में मिलने वाले कैमिकल प्रोडक्‍ट की बजाय आप घर पर बने उत्‍पादों की मदद से बालों को हेल्‍दी मजबूत और सिल्‍की बना सकते हैं. तो आइए आज हम बताते हैं कि हेयर फॉल की समस्‍या को आप किस तरह रोक सकते हैं.

हेयर मास्‍क बनाने के लिए सामग्री
चावल का पानी- आधा कप
शहद- एक चम्‍मच  
नारियल तेल- एक चम्‍मच
एलोवेरा जेल- एक चम्‍मच

हेयर मास्‍क बनाने का तरीका
एक कटोरी में चावल का पानी डालें और इसमें एक चम्‍मच शहद, एक चम्‍मच एलोवेरा जेल, एक चम्‍मच नारियल का पानी डाल लें. अब आप इसे अच्‍छी तरह से फेट लें. आपका हेयर मास्‍क तैयार है.

ये भी पढ़ें: बालों में लगाते हैं प्याज का रसहेयर केयर में है कितना फायदेमंदजानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

इस तरह करें इस्‍तेमाल
सबसे पहले आप बालों में पार्टीशन बनाएं और रूई की मदद से बाल की जड़ों में इसे लगाते जाएं. अब हल्‍के हाथों से बालों में मसाज कर लें. अब बचे हुए मास्‍क को आप बाल में अच्‍छी तरह लगा लें. इसे लगाने के आधे घंटे के बाद किसी भी माइल्‍ड शैंपू से बालों को क्‍लीन कर दें.

इसे भी पढ़ें: स्किन पर तेजी से बढ़ रहा है पिगमेंटेशन? हफ्ते में 2 दिन लगाएं ये होममेड फेस पैक, जादू की तरह दिखेगा असर

इस्‍तेमाल के फायदे
अगर आप सप्‍ताह में दो दिन इस तरह इसे बालों में लगाएं तो इससे हेयर फॉल तो रुक ही जाएगा, बालों की लंबाई तेजी से बढ़ने लगेगी. यही नहीं, बाल मजबूत और घने बनेंगे और इनमें शाइन भी नजर आएगी

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Lifestyle

[ad_2]

Source link