Home Life Style बालों के लिए रामबाण है प्याज का सीरम, घर पर ऐसे करें तैयार

बालों के लिए रामबाण है प्याज का सीरम, घर पर ऐसे करें तैयार

0
बालों के लिए रामबाण है प्याज का सीरम, घर पर ऐसे करें तैयार

[ad_1]

हाइलाइट्स

प्‍याज में पाए जाने वाले मिनरल्‍स बालों को मजबूत बनाते हैं.
आप बड़ी आसानी से घर पर प्‍याज का सीरम बना सकते हैं.

Pyaj Se Balo Ko Lamba Kaise Karen: हेयर केयर के अभाव में बालों का कमजोर होना स्‍वाभाविक है. इसके अलावा, अगर आप बालों में तरह तरह के कैमिकल ट्रीटमेंट्स आदि ले रहे हैं तो भी ये आपके बालों की ग्रोथ को रोकने का काम करते हैं. ऐसे में अगर आप बालों में घर पर बना प्‍याज का हेयर सीरम लगाएं तो इससे आपको काफी फायदा मिलेगा. दरअसल प्याज के सीरम में सल्फर, एंटीऑक्सीडेंट और कई ऐसे विटामिन व मिनरल्‍स पाए जाते हैं जो बालों को बढ़ाने और बालों को हेल्‍दी रखने के लिए फायदेमंद होते हैं. ये न्‍यूट्रिशन बालों के रोम को पोषण देते हैं जिससे बाल आसानी से मजबूत बन पाते हैं. यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है जिससे बालों की कई समस्‍याएं दूर हो जाती हैं. तो आइए जानते हैं कि आप घर पर हेयर सीरम किस तरह बना सकते हैं.

हेयर सीरम बनाने की सामग्री
1 प्याज
2 चम्मच नारियल का तेल
1 चम्मच कैस्टर का तेल

ऐसे बनाएं हेयर सीरम
सबसे पहले प्याज को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें. अब इन प्याज के टुकड़ों को ब्लेंडर में पीस लें और पेस्‍ट बना लें. अब एक कटोरी लें और इसमें मलमल का कपड़ा या महीन जाली वाली छन्‍नी लें और इससे प्‍याज के पेस्‍ट का रस छान लें. अब इस कटोरी में प्‍याज के रस के साथ नारियल का तेल और कैस्‍टर का तेल मिला लें. आप बेहरत खुशबू के लिए इसमें फेवरेट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं. जब अच्‍छी तरह ये मिल जाए तो इसे एक ड्राई साफ कंटेनर में डाल लें. बेहतर होगा आप किसी ड्रॉपर या का कांच के बोतल में ही इसे रखें. आपका प्‍याज हेयर सीरम तैयार है.

इसे भी पढ़ें: चेहरे और बालों की खूबसूरती निखारती है फिटकरी, जल्द दिखेगा असर, जान लें इस्तेमाल का सही तरीका

 इस तरह करें हेयर सीरम इस्तेमाल
-अपने बालों को झाड़ लें और छोटे छोटे पार्टीशन करते हुए उंगली या ड्रॉपर की मदद से सीरम को स्‍कैल्‍प पर लगाते जाएं.
-अब आप अपने स्‍कैल्‍प पर उंगलियों से सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें और कम से कम 5 मिनट तक ऐसा करें.
-जब अच्‍छी तरह से सीरम स्कैल्प पर लग जाए तो बालों की लंबाई में भी इसे लगा लें.
-आधे घंटे बाद आप बालों को धो लें. बेहतर परिणाम के लिए आप इसे रात भर रख सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Lifestyle

[ad_2]

Source link