Home Health बाल उगाने का था मन, इंजीनियर पहुंच गया डॉक्टर के पास, ऐसा किया ट्रांसप्लांट, हो गई मौत

बाल उगाने का था मन, इंजीनियर पहुंच गया डॉक्टर के पास, ऐसा किया ट्रांसप्लांट, हो गई मौत

0
बाल उगाने का था मन, इंजीनियर पहुंच गया डॉक्टर के पास, ऐसा किया ट्रांसप्लांट, हो गई मौत

[ad_1]

हेयर ट्रांसप्लांट अब आम हो गया है. आजकल गंजेपन से परेशान लोग सुंदर और घने बाल पाने के लिए क्लीनिक की ओर रुख करते हैं और हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लेते हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक इंजीनियर की हेयर ट्रांसप्लांट के बाद इंफेक्शन से मौत हो गई. ट्रांसप्लांट के दौरान हुए इंफेक्शन का इलाज समय पर भी नहीं हो सका. सर्जरी के तुरंत बाद ही उनके चेहरे पर सूजन आ गई और हालत बिगड़ने लगी. ईलाज तब शुरू हुआ जब स्थिति गंभीर हो चुकी थी और अंत में उनकी मौत हो गई.

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पत्नी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या क्लिनिक ने सभी आवश्यक मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन किया था या नहीं.

यह भी पढ़ें- धूप से पैरों पर छप गए हैं चप्पल के निशान? फॉलो करें ये घरेलू नुस्खा, सुंदर और चमकदार बन जाएगा

यह घटना एक चौंकाने वाला उदाहरण है जो हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हम सिर्फ सुंदर दिखने के लिए अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं? हेयर ट्रांसप्लांट एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें स्कैल्प की त्वचा से बालों की ग्राफ्टिंग की जाती है. इस प्रक्रिया के दौरान यदि स्वच्छता के मानकों का सही तरीके से पालन नहीं किया गया, तो संक्रमण होना आम बात है. लेकिन जब यह संक्रमण गंभीर रूप ले लेता है, तो यह शरीर के बाकी हिस्सों में फैल सकता है और जानलेवा बन सकता है.

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, अक्सर सस्ते और अवैध क्लीनिकों में बिना प्रशिक्षित डॉक्टर या टेक्नीशियन द्वारा यह सर्जरी की जाती है. वहां आवश्यक मेडिकल सुविधाएं नहीं होतीं, और ना ही किसी आपातकाल की स्थिति में इलाज की व्यवस्था. ऐसे में अगर व्यक्ति को सर्जरी के बाद बुखार, सूजन, पस या अत्यधिक दर्द होता है, तो इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. दुर्भाग्यवश, कई लोग लापरवाही या शर्म के कारण ऐसे लक्षणों को गंभीरता से नहीं लेते और अस्पताल पहुंचने तक स्थिति बिगड़ चुकी होती है.

यह भी पढ़ें- सुबह खाली पेट चिया सीड्स लें या रात में? वेट लॉस करना है तो जरूर जाने लें ये टिप्स नहीं तो पड़ जाएगा उल्टा

विशेषज्ञों के अनुसार, हेयर ट्रांसप्लांट कराना हो तो केवल रजिस्टर्ड और अनुभवी डॉक्टर से ही कराना चाहिए. सर्जरी के पहले क्लिनिक की प्रमाणिकता, सफाई व्यवस्था और इमरजेंसी सुविधाओं की जांच करना बेहद जरूरी है. इसके अलावा, पोस्ट सर्जरी केयर का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए. जैसे डॉक्टर की सलाह के अनुसार एंटीबायोटिक लेना, घाव को साफ रखना, और किसी भी असामान्य लक्षण पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना. अफसोस की बात है कि अब भी कई लोग सोशल मीडिया पर दिखने वाले ‘बिफोर-आफ्टर’ फोटोज देखकर प्रभावित हो जाते हैं और सर्जरी कराने का निर्णय ले लेते हैं, बिना उस क्लिनिक की साख की जांच किए. यह जान लेना बेहद जरूरी है कि किसी भी कॉस्मेटिक सर्जरी का मकसद सिर्फ दिखने में बदलाव लाना नहीं, बल्कि सुरक्षित रहकर आत्मविश्वास बढ़ाना होना चाहिए.

[ad_2]

Source link