Home Life Style बाल नहीं बढ़ते तेजी से? नारियल तेल में मिक्स करें ये 3 चीजें, फर्क दिखने लगेगा कुछ ही दिनों में, स्ट्रॉन्ग भी होंगे हेयर

बाल नहीं बढ़ते तेजी से? नारियल तेल में मिक्स करें ये 3 चीजें, फर्क दिखने लगेगा कुछ ही दिनों में, स्ट्रॉन्ग भी होंगे हेयर

0
बाल नहीं बढ़ते तेजी से? नारियल तेल में मिक्स करें ये 3 चीजें, फर्क दिखने लगेगा कुछ ही दिनों में, स्ट्रॉन्ग भी होंगे हेयर

[ad_1]

Last Updated:

Coconut Oil For Hair Growth: क्या आपके बालों का बढ़ना रुक गया है? बाल रूखे, डल और बेजान नजर आने लगे हैं, साथ ही सफेद बालों की भी समस्या है तो आप नारियल के तेल में सिर्फ तीन चीजें मिलाकर लगाना शुरू कर दें. आपको …और पढ़ें

बाल नहीं बढ़ते तेजी से? नारियल तेल में मिक्स करें ये 3 चीजें, फर्क दिखने लगेगा

बाल होंगे तेजी से लंबे, नारियल तेल में मिक्स करें ये चीजें.

Coconut Oil For Hair Growth: क्या आपको लंबे बाल पसंद हैं और चाहती हैं कि बाल जल्दी बढ़ जाएं? यदि हां तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल करना शुरू कर दें, लेकिन इसमें कुछ चीजों को मिलाएंगी तो आपके बालों को पोषण भी मिलेगा और ये तेजी से बढ़ेंगे भी. ये बालों का ऐसा घरेलू नुस्खा है, जो बालों से जुड़ी कई अन्य समस्याओं को भी दूर कर सकता है. चलिए जानते हैं नारियल तेल में किन चीजों को मिलाकर लगाने से बाल लंबे तेजी से हो सकते हैं.

नारियल तेल में मिक्स करें ये चीजें
बालों को लंबा, शाइनी, स्ट्रॉन्ग बनाए रखने के लिए आप नारियल तेल में करी पत्ता, प्याज का रस, मेथी आदि मिला सकते हैं. ये सभी चीजें बालों को भरपूर पोषण भी देते हैं. आपको इसके लिए एक कप नारियल तेल लेना है. 8-10 करी पत्ता, प्याज एक और एक छोटा चम्मच मेथी दाना.

नारियल तेल को गर्म करने के लिए एक कटोरे में डालें. अब इसमें मेथी, कटा हुआ प्याज, करी पत्ता भी डाल दें और इसे पकाएं. जब यह उबलने लगे तो आप देखेंगे कि इसका रंग बदलने लगा है. अब गैस बंद कर दें और इसे ठंडा कर लें. छिन्नी से छान लें और एक कंटेनर में डालकर रख दें.

ऐसे करें नारियल तेल का बालों में यूज
आप सप्ताह में दो बार इस तेल को लगाएं. अपने बालों और स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाकर थोड़ी देर मालिश करें. इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा. बालों के जड़ मजबूत होंगे तो बाल गिरेंगे नहीं. आप इसे दो से तीन घंटे बालों में लगा रहने दें. अब किसी माइल्ड हर्बल शैम्पू को बालों में लगाकर हेयर वॉश कर लें. इस तेल को रेगुलर कुछ महीने लगाएं, आपके बाल घने, मजबूत तो होंगे ही तेजी से बढ़ेंगे भी. हेयर फॉल भी काफी हद तक कम हो जाएगा.

homelifestyle

बाल नहीं बढ़ते तेजी से? नारियल तेल में मिक्स करें ये 3 चीजें, फर्क दिखने लगेगा

[ad_2]

Source link