Home Life Style बाल हो गए हैं खूब पतले तो लगाएं ये तेल, कम होगा हेयरफॉल और हेयर बनेंगे स्ट्रॉन्ग

बाल हो गए हैं खूब पतले तो लगाएं ये तेल, कम होगा हेयरफॉल और हेयर बनेंगे स्ट्रॉन्ग

0
बाल हो गए हैं खूब पतले तो लगाएं ये तेल, कम होगा हेयरफॉल और हेयर बनेंगे स्ट्रॉन्ग

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

 

जैसे शरीर को खाने की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह तेल बालों के लिए खाने का काम करता है। ऐसे में बालों पर तेल न लगाने से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। तेल बालों को पोषण देने में मदद करता है, जिससे बाल लंबे, घने और हेल्दी होते हैं। ऐसे में हफ्ते में दो दिन तेल से मसाज करना जरूरी माना जाता है। अगर बहुत ज्यादा हेयर फॉल हो रहा है और बाल पतले हो गए हैं तो इन दो तरह के तेल को लगा सकते हैं।

बालों में कितनी बार लगाएं हेयर ऑयल, इसी के साथ जानें तेल के फायदे

प्याज का तेल 

बालों के लिए प्याज काफी अच्छी होती है। बालों का झड़ना रोकने के लिए सबसे अच्छे तेलों में से एक है प्याज का तेल। इसे बनाने के लिए 

– एक प्याज काटकर उसका रस निकाल लें।

 

– नारियल के तेल को गर्म करें और उसमें प्याज के रस को डालकर पका लें। 

– कुछ देर बाद आंच बंद करें और ठंडा होने के बाद इस तेल को शीशी में भरकर रख लें।

इस तेल से हफ्ते में एक बार मालिश करें। ये बालों के झड़ने को कम करता है।


मेथी का तेल 

इस तेल को बनाना काफी आसान है। साथ ही ये बालों के लिए अच्छा है। 

– इस तेल को बनाने के लिए एक कटोरी में सरसों का तेल गर्म करें। 

– अब इस तेल में एक चम्मच सूखी मेथी के दाने डालें। 

– इसमें कुछ करी पत्ते भी मिलाएं और फिर इसे पका लें और ठंडा होने दें।

इस तेल से बालों की मालिश करें।

बालों की केयर के लिए इस तरह से बनाएं तेल, कई हेयर प्रॉब्लम से मिलेगा छुटकारा

[ad_2]

Source link