Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeLife Styleबाहें फैलाकर आपको बुला रहे हैं ये 5 खूबसूरत डेस्टिनेशन, सुकून से...

बाहें फैलाकर आपको बुला रहे हैं ये 5 खूबसूरत डेस्टिनेशन, सुकून से बीतेगा रोमांस का पल, यादों में बसा रहेगा जिंदगी भर


Couple Travel Destination: अक्सर रोज की भागदौड़, वर्क प्रेशर, घर-परिवार की देखभाल के कारण कपल्स एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं. फिजिकली और मेंटली भी थकान महसूस होती है. ऐसे में कुछ दिनों के लिए सिर्फ एक-दूसरे के साथ समय बिताना चाहते हैं, जिंदगी का मजा उठाना चाहते हैं तो कपल ट्रैवल पर निकल पड़ें. सभी कामों से एक सप्ताह का ब्रेक लेकर आप किसी फेवरेट डेस्टिनेशन की सैर कर आएं. यदि आप देश के बाहर कहीं घूमना चाहते हैं तो कई ऐसी जगहें हैं, जो आपका मूड फ्रेश कर देंगे. सारी तनाव, परेशानियों को भूल जाएंगे. ये ट्रैवल डेस्टिनेशंस ऐसे हैं, जिन्हें न्यूली वेड कपल्स भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

01

बाली- आपको कपल ट्रैवल डेस्टिनेशन की तलाश है, जहां की खूबसूरत वादियां आपका मन मोह लें तो आप एक बाली होकर आएं. बाली के खूबसूरत बीच (Beach) पर आप एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. अपने जीवन को दोबारा से रोमांटिक बना सकते हैं. रिश्ते को पहले से भी ज्यादा मजबूत बना सकते हैं. यहां का फूड भी बेहद स्वादिष्ट होता है. प्रत्येक साल यहां कपल्स सबसे अधिक घूमने आते हैं. Image: Canva

02

 Canva

मालदीव- अधिकतर कपल्स मालदीव जाना पसंद करते हैं. यदि आपका सपना है मालदीव जाने का तो एक बार यहां जरूर घूम आएं. यहां के बीचेज पर बने छोटे-छोटे कॉटेज या बीच हाउस में सुकून भरा पल आपको साथ बिताने का भरपूर मौका मिलेगा. मालदीव अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यह एक शानदार कपल ट्रैवल और हनीमून डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. Image: Canva

03

 Canva

वियतनाम- वियतनाम एक दक्षिण पूर्व एशियाई देश है, जो अपने समुद्र तटों, नदियों, बौद्ध पैगोडा आदि के लिए मशहूर है. जो कपल कम पैसे में फुल मस्ती करना चाहते हैं, उनके लिए बेस्ट है वियतनाम में ट्रैवल करना. यहां आपको कई चीजें देखने को मिल जाएंगी. खूबसूरत समुद्र तटों पर आप एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल स्पेंड कर सकते हैं. Image: Canva

04

Canva

न्यूजीलैंड- यदि आपको किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन की तलाश है तो आप न्यूजीलैंड का भी रुख कर सकते हैं. न्यूली वेड कपल्स के लिए भी यह एक शानदार हनीमून डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. नीले-नीले समुंदर, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ में एक-दूसरे के साथ घूमने से आपको रुमानी अहसास होगा. Image: Canva

05

Canva

मॉरीशस- आप बाली, मालदीव जा चुके हैं तो इस बार मॉरीशस घूमने का प्लान बनाएं. हाल ही में शादी हुई है और हनीमून प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए मॉरीशस बेस्ट कपल ट्रैवल डेस्टिनेशन होगा. कहा जाता है कि धरती के खूबसूरत जगहों में से एक है मॉरीशस. यहां के खूबसूरत समुद्र तटों के किनारे लाइफ पार्टनर के साथ हाथों में हाथ डाले घूमना बेहद खास अहसास देगा. आप यहां आकर यहां के फूड्स, कल्चर, प्लेसेज का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. Image: Canva

अगली गैलरी

अगली गैलरी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments