
[ad_1]
Royal Challengers Bengaluru Sale: IPL 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैजेंजर्स बेंगलुरु को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाली आरसीबी बिकने जा रही है. बता दें कि अभी RCB टीम का मालिक मैकडॉवल्स व्हिस्की बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड है.
RCB के मालिक ने रखा 17 हजार करोड़ की कीमत
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्पिरिट लिमिटेड रॉयल चैजेंजर्स बेंगलुरु को बेचने का फैसला किया है. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगर RCB बिक जाती है तो वो आईपीएल 2025 का सबसे बड़ी डील होगी, क्योंकि रॉयल चैजेंजर्स बेंगलुरु के मालिक ने टीम को बेचने के लिए एक बड़ी कीमत रखी है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड कंपनी ने RCB को 2 अरब डॉयर यानी करीब 17 हजार करोड़ रुपये में बेचना का फैसला किया है. बता दें कि पहले यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड विजय माल्या की थी, लेकिन माल्या के दिवालिया होने पर इस कंपनी को ब्रिटिश की डियाजियो कंपनी ने खरीद लिया था. अब RCB पर डियाजियो का मालिकाना हक है.
2008 में सिर्फ इतने रुपये थी RCB की कीमत
आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में RCB की कीमत 111.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 476 करोड़ रुपये थे. तब रॉयल चैजेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की दूसरी सबसे महंगी टीम थी. विजय माल्या ने अपनी कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड को RCB का मालिकाना हक दे रखा था. 2014 में ब्रिटिश कंपनी डियाजियो ने यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड की एक बड़ी हिस्सेदारी खरीदी और फिर 2016 में कंपनी ने पूरी RCB को खरीद लिया.
आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा डील
RCB की टीम 17 हजार करोड़ में बिक जाती है तो वो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ी डील होगा. इससे पहले कोई टीम इतनी बड़ी कीमत में नहीं बिकी है. आईपीएल की 2 नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स को RPSG ग्रुप ने 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं गुजरात टाइटंस को CVC कैपिटल ने 5,625 करोड़ रुपये में खरीदा था, देखा जाए तो इससे RCB की कीमत दोगुना से ज्यादा होगा.
यह भी पढ़ें: 2026 वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे टी20 क्रिकेट के दो सबसे बड़े महारथी, संन्यास लेकर फैंस को किया मायूस
यह भी पढ़ें: संन्यास के 5 साल बाद धोनी को मिला सबसे बड़ा सम्मान, केवल इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया है हासिल
[ad_2]
Source link