Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeEntertainment'बिग बॉस' से 'अनुपमा' और 'गुम है किसी के...' तक, इन 10...

‘बिग बॉस’ से ‘अनुपमा’ और ‘गुम है किसी के…’ तक, इन 10 टीवी शोज पर दर्शकों ने लुटाया प्यार, देखें लिस्ट


ऐप पर पढ़ें

Ormax Most liked Hindi TV shows List: टीवी शोज के मेकर्स हमेशा ऐसा कुछ न कुछ करते रहते हैं, जिससे उनके कार्यक्रमों को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बना रहे और वो उसे देखते रहें। इन मेकर्स की कोशिश सफल हुई या नहीं, इसका पता लगता है, जब टीआरपी या मोस्ट लाइक्ड हिंदी टीवी शोज की लिस्ट  सामने आती है। ऐसे में अब ऑरमैक्स ने 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक टॉप 3 मोस्ट लाइक्ड हिंदी टीवी शोज की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में अनुपमा (Anupama) से लेकर बिग बॉस ( Bigg Boss) और गुम है किसी के प्यार में (ghum hai kisikey pyaar mein) से लेकर कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) तक शामिल है।

क्या है टॉप 10 की लिस्ट

बता दें कि ऑरमैक्स की टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर रुपाली गांगुली का शो अनुपमा है, जिसका जलवा टीआरपी लिस्ट में भी देखने को मिलता है। इस शो को दर्शक खूब पसंद करते हैं। वहीं बाकी पूरी लिस्ट आप नीचे देखें-

1. अनुपमा

2. तारक मेहता का उल्टा चश्मा

3. बिग बॉस

4. ये रिश्ता क्या कहलाता है

5. द कपिल शर्मा शो

6. कौन बनेगा करोड़पति

7. कुंडली भाग्य

8. इंडियन आइडल

9. भाग्य लक्ष्मी

10. गुम है किसी के प्यार में

 

सलमान का स्वैग

सलमान खान के 2010 में होस्ट के रूप में शामिल होने के बाद से बिग बॉस भारत का सबसे लोकप्रिय टेलीविजन रियलिटी शो बन गया है। ऑरमैक्स मीडिया द्वारा इस हफ्ते के रिसर्च के अनुसार, ये शो ऑडियंस इंगेजमेंट के आधार पर 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक टॉप 3 मोस्ट लाइक्ड हिंदी टीवी शोज की लिस्ट में शामिल है।  पिछले 13 सालों से शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले सलमान खान भारत के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस फेस बने हुए हैं। जिस पल से सुपरस्टार का नाम इस शो के साथ जुड़ा, इसने निस्संदेह दर्शकों के बीच एक अलग ही जोश पैदा कर दिया, और आज तक, हर साल दर्शक नए सीज़न के साथ उन्हें बतौर होस्ट शो पर देखने के लिए एक्साइटेड रहते है। यह शो अब अपने 16वें सीजन में है और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला हिंदी टीवी शो बना हुआ है। इसके अलावा, सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म्स ‘किसी का भाई, किसी की जान’ और टाइगर 3 को लेकर दर्शकों के उत्साह को बरकरार रखा है। उनके प्रशंसक भी उन्हें स्क्रीन पर एक और दमदार परफॉर्मेंस के साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments