Home Life Style बिच्छू घास के साग के बाद अब लें इसकी ग्रीन टी का मजा, सर्दियों में पीने के गजब फायदे

बिच्छू घास के साग के बाद अब लें इसकी ग्रीन टी का मजा, सर्दियों में पीने के गजब फायदे

0
बिच्छू घास के साग के बाद अब लें इसकी ग्रीन टी का मजा, सर्दियों में पीने के गजब फायदे

[ad_1]

कमल पिमोली/ श्रीनगर गढ़वाल. उत्तराखंड अपनी खूबसूरती के साथ खानपान के लिए भी खासा मशहूर है. यहां के पारंपरिक भोजन स्वादिष्ट होने के साथ-साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर होते हैं. यहां कई ऐसे पौधे भी मिलते हैं, जिसकी सब्जी न सिर्फ आपकी भूख मिटाती है बल्कि आपको स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करती है. ऐसे ही एक पौधा है कंडाली (बिच्छू घास). उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में इसकी पत्तियों से साग बनाया जाता है, जो काफी स्वादिष्ट होता है. अब बाजार में कंडाली की ग्रीन टी (KandaliGreen Tea) भी आ चुकी है, जो हेल्थ कांशियस लोगों को खासा पसंद आ रही है. कांटेदार पत्तियों वाली बिच्छू घास भारत, चीन, यूरोप समेत कई देशों में पाई जाती है. उत्तराखंड में इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है. जहां गढ़वाल मंडल में बिच्छू घास को कंडाली कहा जाता है, तो कुमाऊं मंडल में इसे सिसौंण नाम से जाना जाता है.

अभी तक कंडाली के साग का जायका आप लेते थे, लेकिन अब इसका सेवन चाय के रूप में भी किया जा सकता है. श्रीनगर गढ़वाल के बाजार में उपलब्ध कंडाली से बनी ग्रीन टी (Nettel Tea) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कोरोना के बाद से लोग अपनी सेहत को लेकर काफी संवेदनशील हो गए हैं. वहीं ग्रीन टी पीने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. लिहाजा अब कई वैरायटी की ग्रीन टी बाजारों में उपलब्ध है, जिनमें अब कंडाली के पत्तों से बनी ग्रीन टी भी शामिल हो गई है.

कंडाली की पत्तियों में आयरन

कंडाली की पत्तियों में खूब आयरन होता है. साथ ही इसमें फोरमिक एसिड, विटामिन ए और एसटिल कोलाइट भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में कंडाली, लेमन ग्रास और तुलसी के पत्तों से बनी ग्रीन टी औषधि से कम नहीं है. सर्दियों में इसका सेवन आपको तरोताजा रखने के लिए काफी है.

डॉक्टर भी पी रहे कंडाली से बनी ग्रीन टी

श्रीनगर गढ़वाल में स्टोर संचालक प्रशांत पंत बताते हैं कि डांडा नागराजा स्थित नेचर स्टॉक फर्म द्वारा कंडाली की ग्रीन टी बनाई जा रही है. उनके पास चाय का भरपूर स्टॉक है. मेडिसिनल बेनिफिट होने के चलते मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी इस ग्रीन टी को यहां से खरीदते हैं. साथ ही हेल्थ कांशियस लोगों की भी यह पहली पसंद बन रही है. उन्होंने बताया कि 195 रुपये की कीमत पर कंडाली की ग्रीन टी का एक पैकेट मिलता है, जिसमें 20 टी बैग होते हैं.

Tags: Local18

[ad_2]

Source link