Home Life Style बिजी लाइफ में चाहिए थोड़ा सा सुकून? इस बार बना लें कोयम्बटूर घूमने का प्लान, 4 शांतिपूर्ण जगहों का करें दीदार

बिजी लाइफ में चाहिए थोड़ा सा सुकून? इस बार बना लें कोयम्बटूर घूमने का प्लान, 4 शांतिपूर्ण जगहों का करें दीदार

0
बिजी लाइफ में चाहिए थोड़ा सा सुकून? इस बार बना लें कोयम्बटूर घूमने का प्लान, 4 शांतिपूर्ण जगहों का करें दीदार

[ad_1]

हाइलाइट्स

कोयम्बटूर का वैदेही फॉल्स फेमस टूरिस्ट प्लेस में शामिल है.
भगवान मुरुगन को समर्पित मरुधमलाई हिल मंदिर बहुत प्रसिद्ध है.

Famous Peaceful Places in Coimbatore: अगर आप भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कुछ पल सुकून पाने के लिए कहीं जाना चाहते हैं. तो आप तमिलनाडु स्थित कोयम्बटूर (Coimbatore) की सैर पर निकल सकते है. बता दें कि कोयम्बटूर नेचर लवर्स की पसंदीदा जगहों में शुमार है. तो वहीं यहां कई फेमस मंदिर भी मौजूद हैं.

ऐसे में कोयम्बटूर की ट्रिप आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है, जहां आप शांति और सुकून के अहसास के साथ अमेजिंग एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं कोयम्बटूर में घूमने की कुछ खास जगहों के बारे में, जहां की सैर करना आपके लिए बेहतरीन अनुभव हो सकता है.

आदियोगी शिव स्टैचू
कोयम्बटूर में आप आदियोगी शिव मंदिर का दीदार कर सकते हैं. ये मंदिर भगवान शिव की 112 फीट ऊंची मनमोहक प्रतिमा के लिए फेमस है, जिसको तकरीबन 500 टन स्टील से निर्मित किया गया है. बता दें कि विश्व की सबसे बड़ी मूर्तिकला के तौर पर शिव जी की इस प्रतिमा का नाम गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल है. इस मंदिर में जाने पर आपको सुकून का अहसास होगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड घूमने का बना रहे हैं प्लान, अल्मोड़ा की 6 जगहों की करें सैर, खूबसूरती देख हो जाएंगे दीवाने

वैदेही फॉल्स
कोयम्बटूर स्थित वैदेही फॉल्स टूरिस्ट की फेवरेट जगहों में से एक माना जाता है. वैदेही फॉल्स कोयम्बटूर शहर से तकरीबन 35 किलो मीटर दूर मौजूद है. यहां आपको शांति के साथ नेचर की खूबसूरती भी देखने को मिलेगी. जहां आप बिना किसी बाधा के कुछ पल सुकून के आराम से गुजार सकेंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के पास हैं ये 4 जगहें, मशहूर नहीं पर हैं बेहद खूबसूरत, 15 अगस्त लॉन्ग वीकेंड ट्रिप कर सकते हैं प्लान

वी ओ चिंदबरनार पार्क
अगर आप वन्य प्राणियों के साथ अपना समय गुजारना चाहते हैं, तो कोयम्बटूर में वीओसी पार्क भी मौजूद है. ये फेमस जू के साथ एक भव्य पार्क भी कहलाता है और यहां दूर-दूर से लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. इस पार्क में आप मछलीघर और जुरासिक पार्क को निहार सकते हैं. तो वहीं 500 से ज्यादा वन्य जीवों का दीदार भी कर सकते हैं.

मरुधमलाई हिल मंदिर
भगवान मुरुगन यानी कार्तिकेय जी को समर्पित मरुधमलाई हिल मंदिर भी कोयम्बटूर में स्थित है. ये मंदिर 500 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है. जहां से पश्चिमी घाट बहुत सुंदर दिखाई देता है. मंदिर में बनी द्रविड़ वास्तुकला भी टूरिस्ट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है. बता दें कि इस मंदिर के भव्य परिसर में कई तरह की दुर्लभ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की खेती भी की जाती है.

Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel

[ad_2]

Source link