[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली नेविगेशन ऐप Google Maps में ढेरों फीचर्स यूजर्स को मिलते हैं और इसकी मदद से रास्ते खोजना बेहद आसान हो गया है। हालांकि, कई बार आप ऐसी जगहों में होते हैं जहां नेटवर्क या इंटरनेट का ऐक्सेस नहीं होता। ऐसे में आप खो ना जाएं इसके लिए ऐप में ऑफलाइन मैप्स का फीचर दिया गया है। आप बिना इंटरनेट के नेविगेशन भी कर सकते हैं।
खासकर अगर आप किसी नई जगह सफर कर रहे हों और फोन का नेटवर्क आपका साफ छोड़ दे तो बिना इंटरनेट गूगल मैप्स का इस्तेमाल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है, दरअसल आप चाहें तो किसी खास शहर या क्षेत्र का मैप एडवांस में ही डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे बाद में बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के ऐक्सेस किया जा सकता है।
कब-कहां जाते हैं आप? गूगल को सब पता है, फौरन बदलें ये सेटिंग्स
यह है मैप डाउनलोड करने का तरीका
1. सबसे पहले आपको डिवाइस में गूगल मैप्स ऐप ओपेन करनी होगी।
2. इस दौरान आपके पास ऐक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और गूगल मैप्स में अकाउंट से लॉगिन होना भी जरूरी है।
3. अब आपको उस जगह का नाम सर्च करना होगा, जहां का मैप डाउनलोड करना चाहते हैं।
4. सबसे नीचे जगह के नाम वाली एड्रेस बार पर टैप करने के बाद आपको ‘more’ में जाना होगा और Download Offline Map विकल्प मिल जाएगा।
अपनी पसंद का मैप ऐसे करें डाउनलोड
1. अगर आप किसी खास क्षेत्र का मैप अपनी पसंद के हिसाब से डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऐप ओपेन करें।
2. अब आपको प्रोफाइल फोटो पर टैप करने के बाद Offline Maps में जाना होगा।
3. इसके बाद आप उस क्षेत्र का चुनाव कर सकेंगे, जिसका मैप डाउनलोड करना चाहते हैं।
4. अपनी जरूरत या पसंद के हिसाब से मैप का क्षेत्र एडजस्ट करें और Download पर टैप कर दें।
रातभर चार्जिंग पर लगा देते हैं अपना फोन? ये 4 गलतियां पड़ेंगी भारी
मैप डाउनलोड करने के बाद आप उस क्षेत्र में वैसे ही नेविगेशन कर पाएंगे, जैसे सामान्य रूप से ऐप इस्तेमाल करते हैं। बिना इंटरनेट या स्लो इंटरनेट जैसी स्थिति में भी डाउनलोड किए गए मैप में लोकेशन चेक करने से लेकर एक से दूसरी जगह का रास्ता देखने जैसे काम किए जा सकेंगे। आप चाहें तो किसी नए शहर पहुंचने से पहले या पहुंचते ही वहां का मैप डाउनलोड कर सकते हैं। बाद में यह डाउनलोडेड मैप डिलीट करने का विकल्प भी मिल जाता है।
[ad_2]
Source link