[ad_1]
मोहित शर्मा/करौली. दान पुण्य के लिए समर्पित साल का सबसे पहला और खास मकर संक्रांति का त्यौहार इस साल 15 जनवरी को मनाया जाएगा. मान्यता अनुसार मकर संक्रांति पर हर व्यक्ति जीवन में सुख – समृद्धि की प्राप्ति के लिए गंगा स्नान और दान पुण्य को सबसे ज्यादा महत्व देता है.
इस त्यौहार के दान पुण्य में भी सबसे ज्यादा महत्व तिल को दिया गया है. इसलिए हर व्यक्ति तिल के दान को मकर संक्रांति के त्योहार पर सबसे ज्यादा करता है. लेकिन हर व्यक्ति के लिए मकर संक्रांति पर तिल का दान करना शुभ भी नहीं होता है. यह तिल का दान आपके जीवन पर विपरीत प्रभाव भी डाल सकता है. तो आइए जानते हैं ज्योतिषी से किन-किन लोगों को करना चाहिए मकर संक्रांति पर तिल का दान.
ज्योतिषी गिर्राज सोनी बताते हैं कि मकर संक्रांति पर तिल के लड्डू, चावल और खिचड़ी का दान आमचलन है. मकर संक्रांति पर यह दान का सभी के लिए ट्रेंड गलत है. हर किसी को बिना सोचे समझे इन तिल व अन्य चीजों का दान नहीं करना चाहिए. ज्योतिषी का कहना है कि मकर संक्रांति पर तिल का दान आपके लिए नुकसानदेय भी साबित हो सकता है. यह दान आपके चलते हुए कामों को रोक सकता है. इसलिए कुंडली के अनुसार ही इस त्यौहार पर दान करना चाहिए.
सिर्फ इन्हें करना चाहिए तिल का दान
ज्योतिषी गिर्राज सोनी ने बताया कि अबकी बार मकर संक्रांति 15 जनवरी सोमवार के दिन मनाई जाएगी और इस बार मकर संक्रांति पर तिल का दान केवल जिन लोगों का कर्क का शनि है उन्हीं को करना है. साथ ही ऐसे लोग जिनका कर्क का शनि है वे इस मकर संक्रांति पर काली जैकेट और काले लेदर के जूते का भी जरूरतमंदों के लिए दान कर सकते हैं. यह दान उनके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा.
सभी लोगों को नहीं करना चाहिए तिल का दान
ज्योतिषी सोनी का कहना है कि मकर संक्रांति पर तिल का दान आमचलन होने के साथ इसे हर व्यक्ति करता है. ऐसे में हर राशि का शनि अलग-अलग होता है. किसी का सिंह में, किसी का मिथुन में, किसी का कन्या में तो किसी का अन्य राशि में, इसलिए हर किसी के लिए यह तिल का दान शुभ नहीं होता है और मकर संक्रांति पर बिना सोचे समझे इसे करना नुकसानदेय भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति के दो दिन पहले…8 बैंगनों या 8 बादाम का दान बदलेगा कुंवारों का भाग्य, मिलेगी अप्सरा जैसी पत्नी
कुंडली दिखाकर ही करना चाहिए दान
ज्योतिषी के मुताबिक हर व्यक्ति के लिए मकर संक्रांति पर दिल का दान जीवन पर विपरीत प्रभाव भी डालता है. अगर आपका शनि किसी दूसरे कक्ष में बैठा है तो इस तिल के दान से घटना दुर्घटना भी शनि की नाराजगी से निश्चित तौर से हो सकती है. ऐसे ही किसी का शनि नवम कक्षा में बैठा है तो उसका तो भाग्य ही तिल के दान से अवरोध हो सकता है और उनके चलते हुए काम भी रुक सकते हैं. इसलिए हर आम आदमी को यह दान नहीं करना चाहिए, बाकायदा कुंडली दिखाकर ही मकर संक्रांति पर दान करना चाहिए.
.
Tags: Dharma Aastha, Karauli news, Local18, Rajasthan news, Religion 18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 10:01 IST
[ad_2]
Source link