Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeLife Styleबिना टूथब्रश फ्री में मोती से चमकेंगे दांत, किचन में रखी इन...

बिना टूथब्रश फ्री में मोती से चमकेंगे दांत, किचन में रखी इन चीजों का करें इस्तेमाल


Image Source : FREEPIK
Dant safed karne ka tarika

बच्चे हों या बुजुर्ग हर कोई अपने दिन की शुरुआत टूथब्रश से दांतों को साफ करके करता है। लेकिन फिर भी कुछ लोगों के दांतों पर पीलापन आ जाता है जो कि समय से साथ बढ़ता जाता है। दांतों के पीलेपन के कारण अक्सर लोगों को ऑफिस और घर में शर्मिंदगी भी महसूस होती है। दांतों को चमकाने के लिए बाजार में कई महंगे प्रोडक्ट्स मिलते हैं लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने दांतों का पीलापन दूर कर सकते हैं। अगर आपके मन में भी ये सवाल उठता है कि दांत हमेशा सफेद और साफ दिखें? दांतों को चमकाने के लिए क्या करें? तो यहां जानिए इनके जवाब

दांतों को चमकाने के लिए क्या करें? (How to Naturally Whiten Your Teeth at Home)

नमक से अपने दांत सफेद कैसे करें? (How to whiten teeth with salt)

दांतों पर जमा पीलापन साफ करने में नमक फायदेमंद साबित होता है। दांतों की सफाई (Teeth Cleaning) के लिए नमक में अदरक का पाउडर और कुछ बूंदें शहद की मिलाएं। अब इस पेस्ट से दांतों को 5 मिनट के लिए उंगली से रगड़ें। इसके बाद साफ पानी से दांतों को साफ करें। ऐसा हफ्ते में कम से कम 4 बार जरूर करें।

नमक और सरसों का तेल

नमक में सरसों का तेल मिलाकर भी दांतों का पीलापन दूर किया जा सकता है। इसके लिए आधा चम्मच नमक में  सरसों तेल की कुछ बूंदों को मिक्स करके एक पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को दांतों पर रगड़ें। आखिर में इसे पानी से कुल्ला करके साफ करें। ऐसा करने से दांत मोती जैसे 15 दिन में चमक उठेंगे।

बेकिंग सोडा और नींबू

दांतों का पीलापन बेकिंग सोडा और नींबू से भी दूर किया जा सकता है। इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा नींबू का रस मिक्स करके पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को उंगलियों से दांतों पर रगड़ें और फिर पानी से कुल्ला करके साफ करें। इससे आपके दांत चमकने लगेंगे।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments