नई दिल्ली: दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनातनी चल रही है. इसी तनातनी के बीच उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने अफसरों को साफ संदेश दिया है कि आप बिना डरे काम करें, आपके पीछे मैं खड़ा हुआ हूं.
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आज शुक्रवार को दिल्ली सरकार के अधिकारियों की वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘अधिकारी बिना डर और दबाव के काम करें, आपको कोई हाथ भी नहीं लगा सकता.’ दरअसल, दिल्ली के सिविल सर्वेंट की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली के विज्ञान भवन में यह वर्कशॉप आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें- सत्येंद्र जैन करीब 1 साल बाद 6 सप्ताह के लिए जेल से आएंगे बाहर, SC ने दी अंतरिम जमानत
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
LG विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि मेरी बहुत इच्छा थी कि एक ऐसी वर्कशॉप हो जहां दिल्ली के सभी अधिकारी मिलकर खुले दिल से अपनी समस्याओं के बारे में बताएं. एलजी ने अफसरों से कहा कि आप पूरी मेहनत और ईमानदारी से बिना किसी दबाव के काम करें आपको कोई हाथ नहीं लगा सकता आपको ये प्रोटेक्शन मेरी तरफ से है.
उपराज्यपाल सक्सेना ने कहा कि किसी के दबाव में आकर जब आप काम करेंगे तो अपने लिए तो परेशानी लेंगे ही दूसरे के लिए भी परेशानी पैदा करेंगे.
.
Tags: CM Arvind Kejriwal, Delhi Government, Delhi LG
FIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 16:41 IST