ऐप पर पढ़ें
हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है। बहुत सारे लोग तो पैसे खर्च कर लाफ्टर थेरेपी लेते हैं। जिसमे वो खुलकर हंसना सीखते हैं। लेकिन आपको अगर खुलकर हंसना है। जिससे दिल और दिमाग दुरुस्त रहे तो इन मजेदार से चुटकुलों को पढ़ लें। जिन्हें पढ़ने के बाद चेहरे की हंसी छिपेगी नहीं और आप हंसते ही रह जाएंगे। जब टीचर के जादू वाले सवाल का जवाब बच्चा देगा और पढ़ें ऐसे ही मजेदार से चुटकुले।
Funny jokes in hindi
डेढ़ जीबी डाटा खत्म होने के बाद
मोबाइल ऐसा लगता है,
जैसे सूट-बूट में घूमता हुआ
बेरोजगार इंजीनियर।
दादा(पोते से)- तेरी टीचर आ रही है
जा छुप जा।
पोता- पहले आप छुप जाओ.
आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है।
टीचर- दुनिया का सबसे बड़ा और खतरनाक जादू कहा होता है?
स्टूडेंट- ब्यूटी पार्लर में, जहां जाती कोई और हैं और
आती कोई और
पति ने पत्नी का हालचाल
जानने के लिए टाइप किया…
‘कैसा है सिरदर्द’
और…टाइप हो गया….
‘कैसी हो सिरदर्द’
ऑफिस से छूटे 4 घंटे हो गए और
पति घर जाने का साहस
नहीं जुटा पा रहा……